टीएल बैठक में बेहोश हुए नायब तहसीलदार, आइसीयू में भर्ती
टीकमगढ में सोमवार को कलेक्टोरेट में हाे रही टीएल बैठक में नायब तहसीलदार कुर्सी पर ही बेहोश हो गए। अचानक से तहसीलदार के बेहोश होने से अन्य अफसरों व कर्मचारियों में हडकंप मच गया। पहले बताया जा रहा था कि उन्हें हार्ट अटैक का दौरा पडा है। लेकिन बाद में अस्पताल के डाक्टरों ने बताया कि गैस की वजह से वे बेहोश हुए हैं।
By Manish Asati
Publish Date: Tue, 15 Oct 2024 08:41:26 AM (IST)
Updated Date: Tue, 15 Oct 2024 08:41:26 AM (IST)
अस्पताल में भर्ती नायब तहसीलदार का इलाज करते हुए डाक्टर। HighLights
- कुर्सी पर बेहोश होने के चलते ही कलेक्टर को कराया अवगत
- डाक्टर बोले पेट में गैस बनने से बेहोश हुए नायब तहसीलदार
- नायब तहसीलदार को आइसीयू में कराना पड़ा भर्ती
नईदुनिया प्रतिनिधि. टीकमगढ़। कलेक्ट्रेट स्थित सभाकक्ष में सोमवार को आयोजित साप्ताहिक समयावलि पत्रों (टीएल) की समीक्षा बैठक के दौरान अधिकारी उस समय हैरान हो गए। जब अचानक ही बैठक के दौरान नायब तहसीलदार बेहोश हो गए।
नायब तहसीलदार के बेहोशी के हालात में कुर्सी पर पड़े होने पर आसपास बैठे कर्मचारियों में हड़कंप मच गया और आनन-फानन में उन्हें जिला अस्पताल ले जाया गया। इस दौरान करीब 20 मिनट तक बैठक की कार्रवाई स्थगित रही। नायब तहसीलदार मनीष जैन के जिला अस्पताल पहुंचने पर डाक्टरों ने उनका इलाज किया। उन्हें अस्पताल के आइसीयू वार्ड में भर्ती कराया गया है।
गौरतलब है कि प्रत्येक सोमवार को कलेक्ट्रेट में टीएल बैठक का आयोजन किया जाता है। सोमवार को कलेक्टर अवधेश शर्मा की उपस्थिति में बैठक चल रही थी। इसी दौरान विभिन्न योजनाओं की समीक्षा की जा रही थी। तभी कलेक्ट्रेट में सीएम हेल्पलाइन सहित अन्य विभाग की शिकायतों का कामकाज देख रहे नायब तहसीलदार मनीष जैन के सीने में दर्द होने लगा।
उनके आसपास बैठे कर्मचारियों ने जैसे ही उन्हें कुर्सी पर बेहोश होते हुए देखा, तो तुरंत अधिकारियों को इसके बारे में बताया। कलेक्टर ने तत्काल तहसीलदार गोविंद सिंह ठाकुर सहित अन्य कर्मचारियों के साथ नायब तहसीलदार मनीष जैन को जिला अस्पताल भेजा। अस्पताल में तत्काल उन्हें आइसीयू में ले जाया गया। जांच के बाद डाक्टर ने गैस का दर्द बताया है।
खनिज विभाग ने अवैध उत्खनन करते एक जेसीवी व एक ट्रैक्टर पकड़ा
- खनिज विभाग द्वारा लगातार अवैध खनिज उत्खनन परिवहन के विरुद्ध लगातार कार्रवाई की जा रही है। खनिज विभाग को सोमवार को अवैध मिट्टी का उत्खनन करते एक जेसीबी मशीन व एक ट्रैक्टर को पकड़ने में सफलता हासिल की। दोनों वाहनों को जब्त कर पुलिस थाना के सुपुर्द किया गया। कलेक्टर लोकेंद्र कुमार के आदेशानुसार खनिज विभाग ने सोमवार को अवैध उत्खनन एव।
- परिवहन पर आकस्मिक जांच के समय एक वाहन ट्रैक्टर स्थान रेलवे स्टेशन के पास अवैध परिवहन खनिज मुरम का करते पाया। वाहन को जब्त कर कोतवाली निवाड़ी की अभिरक्षा में खड़ा किया। एवं ग्राम सिया तहसील पृथ्वीपुर पर अवैध उत्खनन करते एक वाहन जेसीबी यूपी 93सीटी 0838 शासकीय क्षेत्र में अवैध उत्खनन करते पाई गई उक्त वाहन को जप्त कर कोतवाली निवाड़ी की अभिरक्षा में रखा गया।