डायल 100 की तर्ज पर अब चलेगी डायल 100 बाइक
डायल 100 की तर्ज पर अव जल्द ही डायल 100 बाइक भी सड़कों पर दौड़ेगी।
By
Edited By:
Publish Date: Wed, 16 Nov 2016 10:03:15 PM (IST)
Updated Date: Thu, 17 Nov 2016 09:49:37 AM (IST)
टीकमगढ़। डायल 100 की तर्ज पर अव जल्द ही डायल 100 बाइक भी सड़कों पर दौड़ेगी। पुलिस विभाग ने इसकी कवायद भी शुरू कर दी हैं। अभी तक घटना घटित होने पर सकरी गलियों में डायल 100 वाहन नहीं पहुंच पाते थे, लेकिन अब घटना की सूचना मिलने पर त्वरित गति से डायल 100 बाइक मौके पर पहुंच जाएगी।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राकेश खाखा ने नईदुनिया को बताया कि प्रदेश सरकार द्वारा कानून व्यवस्था को चुस्त बनाए रखने के उद्देश्य से तथा त्वरित कार्रवाही करने के लिए डायल 100 की सुविधा प्रदान की गई थी, जिसका संचालन नियमित रूप से हो रहा है, तथा घटना की सूचना मिलने पर वाहन भी पहुंच रहे हैं, डायल 100 के प्रारंभ होने से अपराधों में भी कमी आई है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राकेश खाखा ने बताया कि पुलिस मुख्यालय से थानों की जानकारी वीट वार मंगाई हैं।
उन्होंने बताया कि ऐसे संकेत मिले है कि अपराधों पर रोकथाम के लिए जहां बड़े वाहन आसानी से नहीं पहुंच पाते है, उन स्थानों पर डायल 100 बाइक भेजी जाएगी, जिससे कि अपराधों पर नकेल कसी जा सके। उन्होंने बताया कि आने वाले समय में इन बाइकों का प्रमुख शहरों में ट्रायल किया जाएगा, और यदि यह सफल रहती है तो फिर इन डायल 100 बाइकों को जिला मुख्यालयों पर भेजा जाएगा।