टीकमगढ़। खरगापुर विधानसभा क्षेत्र में भाजपा प्रत्याशी की पत्नी के विवाद का वीडियो सामने आया है। इंटरनेट मीडिया पर वीडियो बहुप्रसारित होने के बाद हड़कंप मच गया। इस दौरान भाजपा प्रत्याशी राहुल सिंह लोधी की पत्नी जिपं अध्यक्ष उमिता सिंह एक दंपति को कांग्रेस का एजेंट होने की बात कह रही है, तो व्यक्ति द्वारा धोखे से जिपं का चुनाव जीतने की बात कही जा रही है। इसी को लेकर विवाद हो गया। इस दौरान पुलिस बल ने बीच बचाव कर दोनों को अलग-अलग किया। हालांकि फिलहाल कोई कार्रवाई या शिकायत की बात सामने नहीं आई है।
गौरतलब है कि जिले की खरगापुर विधानसभा के भाजपा प्रत्याशी राहुल सिंह लोधी की पत्नी जिला पंचायत अध्यक्ष उमिता सिंह शुक्रवार को मतदान केंद्रों का भ्रमण कर रही थी। सूरजपुर गांव में मतदान केंद्र के पास एक व्यक्ति अपनी पत्नी के साथ खड़ा था। इसी दौरान भाजपा प्रत्याशी राहुल सिंह की पत्नी जिला पंचायत अध्यक्ष उमिता सिंह वहां पहुंच गई। उन्होंने पति-पत्नी पर कांग्रेस का एजेंट होने के आरोप लगाते हुए मौके पर मौजूद पुलिस से दोनों को हटाने की बात कही।
कांग्रेस का एजेंट सुनकर व्यक्ति ने तत्काल ही जिपं अध्यक्ष उमिता सिंह को जबाब देते हुए धोखे से चुनाव जीतने की बात कह दी। इससे जिपं अध्यक्ष नाराज हो गईं और उसे मारने के लिए आगे बढ़ीं। इस दौरान मौके पर मौजूद पुलिस और आसपास खड़े ग्रामीणों ने बीच बचाव कराया। व्यक्ति द्वारा बनाए गए वीडियो को डिलीट कराने की बात भी कही जा रही थी, लेकिन एक पूरे मामले का वीडियो किसी ग्रामीण ने बना लिया और इंटरनेट मीडिया पर बहुप्रसारित कर दिया।