Shivpuri News नईदुनिया प्रतिनिधि,शिवपुरी। जिले में करैरा, दिनारा, गोवर्धन, कोतवाली, पिछोर थाना क्षेत्र में पुलिस और एफएसटी टीम द्वारा की गई संयुक्त कार्रवाई में अलग-अलग व्यापारियों से बेहिसाब 65 लाख 82 हजार 500 रुपये जब्त किए गए हैं। पुलिस ने इस राशि को जब्त कर लिया है। व्यापारियों द्वारा रुपयों का हिसाब दिए जाने पर उन्हें यह पैसा वापिस कर दिया जाएगा। खास बात यह है कि कोई व्यापारी बस में बोरी में छिपा कर पैसे लेकर आ रहा था तो कोई कार में पैसे छिपाकर ला रहा था।
जानकारी के अनुसार करैरा थाना प्रभारी सुरेश शर्मा और एफएसटी टीम ने संयुक्त रूप से झांसी फोरलेन हाईवे पर ग्राम काली पहाड़ी के पास वाहनों की चेकिंग की जा रही थी। इसी क्रम में रात करीब आठ बजे झांसी की ओर से एक कार आती दिखी। टीम ने जब कार को रोक कर चेक किया तो कार में 7 लाख 22 हजार 500 रुपये मिले। टीम ने कार में सवार युवक से पूछताछ की तो उसकी पहचान कृष्णकांत साहू के रूप में हुई।
जब कृष्णकांत से पैसों के संबंध में पूछताछ की गई थी, उसने बताया कि उसने झांसी के एक व्यापारी को मूंगफली बेची थी, वह व्यापारी से उसी मूंगफली का पेमेंट लेकर लौट रहा है। पुलिस ने जब व्यापारी से मूंगफली विक्रय संबंधी दस्तावेज मांगे तो वह काेई भी दस्तावेज उपलब्ध नहीं करवा पाया। ऐसे में पुलिस ने इस बेहिसाब राशि को नियमानुसार जब्त कर लिया।
इसी क्रम में दिनारा थाना प्रभारी संतोष भार्गव और एफएसटी टीम ने सूचना के आधार पर सिकंदरा अंतरराज्यीय चेक पोस्ट पर दतिया से आ रही एक बस को रोककर उसकी तलाशी ली। बस में करैरा के एक गल्ला व्यवसायी शिव कुमार साहू पुत्र प्रेम नारायण साहू बैठे हुए थे। जब उक्त गल्ला व्यवसायी की तलाशी ली गई तो उन पर कुछ नहीं मिला लेकिन उनकी सीट के नीचे एक बोरी रखी हुई थी
जब उस बोरी की तलाशी ली तो उसने नोटों की गड्डियां मिलीं। जब इन रुपयों के बारे में उनसे पूछताछ की गई तो उनका कहना था कि यह पैसा वह दतिया के एक व्यापारी से लेकर आ रहे हैं। जब पैसों के संबंध में व्यापारिक दस्तावेजों की मांग की गई तो वह कोई दस्तावेज उपलब्ध नहीं करवा पाए। पुलिस ने पैसा जब्त कर लिया है।
इसी प्रकार गोवर्धन पुलिस ने भी एफएसटी टीम के साथ एक युवक के पास से दो लाख 99 हजार रुपये जब्त किए। वह रुपयों के संबंध में कोई हिसाब प्रस्तुत नहीं कर पाया। पुलिस ने फिलहाल पैसा जब्त कर लिया है।
पिछोर पुलिस ने भी इसी क्रम में बचारौन चौराहे पर पिछोर के ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष कृष्णकांत गुप्ता की कार को चेक किया तो उन्होंने कार की सीट के नीचे 15 लाख 61 हजार रुपये छिपाकर रखे थे। टीम में शामिल एसआई अरविंद छारी ने जब इन पैसों के संबंध में उनसे पूछताछ की तो वह पैसों के बारे में किसी भी तरह की कोई स्पष्ट जानकारी नहीं दे पाए। वह न तो स्पष्ट रूप से यह बता पाए कि वह ये पैसा किससे और कहां से लेकर आ रहे हैं। इसके अलावा वह इतने अधिक लेन-देन का भी स्पष्ट कारण नहीं बता पाए। पुलिस ने फिलहाल पैसा जब्त कर लिया है।
इसी क्रम में कोतवाली पुलिस ने शुक्रवार को एफएसटी टीम के साथ मिलकर माधव चौक चौराहे पर वाहन चेकिंग की। चेकिंग के दौरान सचिन अग्रवाल के कब्जे से 15 लाख रुपये जब्त किए। जब टीम ने ठेकेदार से पैसे के संबंध में जानकारी चाही तो ठेकेदार ने बताया कि यह पैसा होम लोन का है और वह बैंक से पैसा निकालकर ला रहा है। पुलिस ने बैंक से पैसा निकालने के सबूत के रूप में जब दस्तावेज मांगे तो वह कोई दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर पाए। पुलिस ने यह पूरा पैसा जब्त कर लिया है।