Shivpuri में पुलिसकर्मी बनकर आए लुटेरों ने रिटायर्ड शिक्षक और पत्नी से लूटे 4.50 लाख के गहने
पुलिसकर्मी बनकर आए लुटेरों ने रिटायर्ड शिक्षक से लूटीं सोने की दाे चैन। शिक्षक ने आरोपितों से संघर्ष भी किया और उनका पीछा भी किया। आरोपितों ने सीसीटीवी कैमरे से बचने के लिए पहना था हैलमेट। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और सीसीटीवी कैमरों को खंगालना शुरू कर दिया है।
By Devendra Samadhiya
Edited By: anil tomar
Publish Date: Sun, 10 Nov 2024 06:52:02 PM (IST)
Updated Date: Mon, 11 Nov 2024 01:38:44 PM (IST)
नकली पुलिस कर्मियों की लूट का शिकार हुए शिक्षक। नईदुनिया प्रतिनिधि, शिवपुरी: गांधी पार्क स्थित मानस भवन में चल रहे जैन समाज के वेदी प्रतिष्ठा कार्यक्रम से लौट रहे रिटायर्ड शिक्षक और उनकी पत्नी से दो बदमाशों ने सोने की चेन लूट लीं। लुटेरे वहां पुलिसकर्मी बनकर पहुंचे थे। रिटायर्ड शिक्षक ऋषभ जैन व पत्नी अनीता जैन रविवार की सुबह गांधी पार्क में चल रहे वेदी प्रतिष्ठा समारोह से लौट रहे थे तभी उन्हें गांधी पार्क में दो युवक मिले।
उन्होंने खुद को पुलिसकर्मी बताते हुए एक पहचान पत्र दिखाया और कहा कि अभी यहां एक लूट हो गई है, इसलिए अपने सोने के गहने उतारकर अपने पास रख लो। उन्होंने अपनी और पत्नी की सोने की चेन लेकर जेब में रख लीं। फर्जी पुलिसकर्मियों ने उन्हें चेन वाहन की डिग्गी में रखने के लिए कहा।
ऋषभ जब स्कूटी की डिग्गी में दोनों चेन रख रहे थे कि तभी एक फर्जी पुलिसकर्मी ने चेन छीन लीं और भागने का प्रयास किया। ऋषभ ने उसका हाथ पकड़ लिया। दोनों के बीच संघर्ष हुआ। संघर्ष में ऋषभ के हाथ में चोट लग गई व खून निकल आया। इसी का फायदा उठाते हुए दोनों बदमाश पल्सर बाइक पर सवार होकर मौके से भाग गए।
ऋषभ ने चोटिल होने के बावजूद एक बाइक सवार से लिफ्ट लेकर पीछा किया। उन्होंने पुलिस को बताया कि बदमाशों ने गुमराह करने के मकसद से चलती हुई बाइक पर ही कपड़े भी बदल लिए थे। सीसीटीवी कैमरों से बचने के लिए हेलमेट पहन रखे थे। एक का हेलमेट ऋषभ ने छीन भी लिया था।
चोटिल होने के बाद भी किया पीछा
बताया जा रहा है कि जब लुटेरे प्रोफेसर से चैन लूट कर भागे तो उन्होंने चोटिल होने के बावजूद एक बाइक सवार से लिफ्ट लेकर उक्त दोनों लुटेरों का पीछा किया। लुटेरे हंस बिल्डिंग की तरफ से सईसपुरा होते हुए लौट कर माधव चौक आए और फिर यहां से झांसी तिराहा होते हुए इमामबाड़ा तरफ पहुंचे। वहां से बदमाश कहीं गुम हो गए। रिटायर्ड शिक्षक ने पुलिस को बताया कि बदमाशों ने गुमराह करने के मकसद से चलती हुई बाइक पर ही कपड़े भी बदल लिए थे।
कैमरों से बचने लुटेरों ने पहन रखे थे हेलमेट
दोनों लुटेरों ने शहर भर में लगे सीसीटीवी कैमरों से बचने के लिए हेलमेट पहन रखे थे, ताकि किसी भी सीसीटीवी कैमरे में उनके चेहरे न आ सकें। परंतु शिक्षक से संघर्ष के दौरान एक लुटेरे का हेलमेट मौके पर ही शिक्षक के हाथ में आ गया। ऐसे में माना जा रहा है कि उक्त आरोपित का चेहरा शहर के सीसीटीवी कैमरों में आ गया होगा। ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि पुलिस सीसीटीवी कैमरों की मदद से लुटेरों तक पहुंच जाएगी। वहीं पुलिस का कहना है कि अपने मुखबिर तंत्र को सक्रिय करने के साथ-साथ, सीसीटीवी कैमरों को खंगालना शुरू कर दिया है। उम्मीद है कि जल्द ही आरोपित पुलिस गिरफ्त में होंगे।