श्योपुर (नईदुनिया प्रतिनिधि)। कूनो नेशनल पार्क में चीतों के रहवास देखने के लिए अफ्रीकी देश के नामीबिया और दक्षिण अफ्रीका से आए दल ने दूसरे दिन बुधवार सुबह पालपुर में चीतों के रहने के लिए पांच किमी एरिया में बनाए गए बाड़े को देखा। दल को बाड़े में कुछ छोटी-मोटी कमियां मिलीं। जिन्हें दूर करने के लिए कूनो प्रबंधन से कहा। बाड़े में चीतों के पानी पीने के लिए बनाए गए स्त्रोत उन्हें काफी पसंद आए हैं। दोपहर में कूनो रेस्ट हाउस में दल के साथ दिल्ली और देहरादून से आए वन्यजीव विशेषज्ञों ने प्रजेंटेशन से कर्मचारियों को प्रशिक्षण दिया। शाम को दल पालपुर पूर्व में चीतों के भोजन के लिए वन्यजीवों को देखेगा। टीम गुरुवार को भी जंगल में घूमेगी। शुक्रवार सुबह टीम सवाई माधोपुर से दिल्ली के लिए रवाना हो जाएगी।
यहां बता दें, कि मंगलवार को नामीबिया से विशेषज्ञ डा. जारी मार्कर, दक्षिण अफ्रीका से विंसेंट, डा. एड्रिन देहरादून भारतीय वन्य प्राणी संस्थान के वरिष्ठ वैज्ञानिक डा. वायवी झाला और विपिन के साथ कूनो पार्क आ गए थे। मंगलवार को उन्होंने चीतों के बाड़े को सिर्फ बाहर से ही देखा था। बुधवार सुबह वह फिर से बाड़े को देखने के लिए पहुंचे। यहां टीम को चार-पांच जगह छोटी-छोटी कमियां मिलीं, जिन्हें दूर करने के लिए डीएफओ पीके वर्मा से कहा। टीम को बाड़े में चीतों के पानी पीने के लिए बनाए गए जल स्त्रोंतों की संरचना काफी पसंद आई है। हालांकि प्रबंधन ने सैंपल के तौर पर एक-दो जगह ही बनाए थे, जिससे अगर टीम को पसंद नहीं आते तो उनके बताए अनुसार बना सकते थे। हालांकि टीम को प्रबंधन द्वारा बनाए गए जलस्त्रोत पसंद आ गए हैं,इसलिए अब उसी डिजायन के अनुसार बाड़े के पांचों सेक्टर में जलस्त्रोत तैयार किए जाएंगे।
आज जंगल में चीतों के भोजन के लिए वन्यजीव देखेंगे -
बुधवार शाम टीम ने जंगल में चीतों के लिए भोजन के लिए वन्यप्राणी की स्थिति जानी। साथ ही चीतों की सुरक्षा के लिए तैनात होने वाले कर्मचारियों से चर्चा कर उन्हें प्रशिक्षण भी दिया है। गुरुवार सुबह से शाम तक वह कूनो पार्क में घूमकर चीतों के लिए खुले मैदान, घास आदि को देखेगी। साथ ही वन्य प्राणियों की संख्या भी जानेगी। जिससे चीतों को कहीं भविष्य में भोजन के लिए परेशान तो नहीं होना पड़ेगा। कूनो अधिकारियों की मानें तो टीम को कूनो का माहौल काफी रास आया है। टीम शुक्रवार वापस जाएगी।
वर्जन -
अफ्रीका से आई टीम अब गुरुचार को भी पार्क में ?रुकेगी और चीतों के भोजन आदि के लिए वन्यजीव देखेगी। साथ ही खुले मैदान को भी देखने जाएगी। टीम संभवतः शुक्रवार को दिल्ली के लिए रवाना होगी।
पीक वर्मा, डीएफओ कूनो नेशनल पार्क।