नईदुनिया न्यूज, श्योपुर, ढोढर। ढोढर थाना क्षेत्र अतंर्गत एक बोलेरो गाड़ी अनियंत्रित होकर चंबल नहर में जा गिरी। इस हादसे में गाड़ी में सवार एक युवक की मौत हो गई, वहीं तीन लोग घायल हो गए हैं, जिन्हे इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उनका इलाज चल रहा है। हादसा बुधवार दोपहर 3 बजे करीब हुआ। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बोलेरो गाड़ी 25 यूए 5483 बुधवार की दोपहर चांदीपुरा गांव की तरफ जा रही थी, तभी ढोढर से दो किमी आगे निकलकर कार चालक संतुलन बिगड़ गया और गाड़ी अनियंत्रित होकर नहर में जा गिरी। पानी बंद हो जाने के कारण नहर सूखी पड़ी थी। इसलिए गाड़ी तीन-चार पलटी खाकर नहर में जा गिरी।
हादसे के दौरान गाड़ी में चार लोग सवार थे, जिनमें तीन लोग चांदीपुरा गांव के रहने वाले थे और मृतक युवक सवाई माधोपुर के खंडार गांव का रहने वाला था। सभी लोग चांदीपुरा गांव में बाबा के स्थान पर दर्शन करने जा रहे थे। मृतक युवक राजस्थान का पत्रकार बताया गया है। ग्रामीणों ने दौड़कर तत्काल घायलों को बाहर निकलवाया और इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई थी।
ये हुए हादसे का शिकार
चंबल नहर में बोलेरो गाड़ी गिरने से जो हादसे का शिकार हुए हैं, उनमें खंडार निवासी 35 वर्षीय रमाकांत पुत्र राधेश्याम शर्मा की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि चांदीपुरा निवासी बालकदास महाराज, घनश्याम गुर्जर, हांसलिपुर निवासी प्रभूलाल मेहते घायल हुए हैं, जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है।