Sheopur News श्याेपुर। जिले में उप स्वास्थ्य केंद्रों पर पर्याप्त स्टाफ का अभाव है। स्थिति ये है कि जिले के 49 उप स्वास्थ्य केंद्रों पर एएनएम ही नहीं है, जिससे ये केंद्र खाली पड़े हैं। वहीं 10 केंद्रों पर सीएचओ भी नहीं हैं। यही वजह है कि उप स्वास्थ्य केंद्रों पर व्यवस्थाएं प्रभावित हो रही हैं। साथ ही टीकाकरण सहित अन्य कामकाज प्रभावित हैं।
जिले के ग्रामीण क्षेत्र की स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए उप स्वास्थ्य केंद्र संचालित किए जाते हैं। गांव-गांव में लाखों रुपये की लागत से उप स्वास्थ्य केंद्र भवन बनाए गए हैं, वहां संसाधनों का इंतजाम किया गया है, लेकिन फिर भी ग्रामीण क्षेत्र में लोगों को स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा है। जिले में 104 उप स्वास्थ्य केंद्र हैं, लेकिन इनमें से 55 केंद्रों पर ही एएनएम पदस्थ हैं, जबकि 49 केंद्र एएनएम विहीन है। वहीं 104 में से 94 केंद्रों पर ही सीएचओ है, जबकि 10 केंद्र सीएचओ विहीन हैं। यही वजह है कि एएनएम और सीएचओ विहीन केंद्रों पर अव्यवस्थाएं हैं।
जिले में 49 उप स्वास्थ्य केंद्रों पर एएनएम नहीं होने से स्वास्थ्य सुविधाएं प्रभावित हो रही हैं। स्थिति से है कि वर्तमान में मौसमी बीमारियां चल रही हैं और आई फ्लू का संक्रमण बढ़ रहा है, लेकिन यहां एएनएम नहीं होने से लोगों को स्वास्थ्य सुविधा का लाभ नहीं मिल रहा है। इसके साथ ही टीकाकरण सहित अन्य विभागीय कामकाज भी प्रभावित हैं।
जिले में जिन गांवों के उप स्वास्थ्य केन्द्र एएनएम विहीन हैं, उनमें मकड़ावदा, रतोदन, अलापुरा, राड़ेप, चंद्रपुरा, तलावड़ा, अजापुरा, प्रेेमसर, माखनाखेड़ली, बिजरपुर, ननावद, नागरगांवड़ा, जैनी, धीरोली, खिरखिरी (ढोढर), बड़ौदा शहरी, आमेठ, बुढ़ेरा, जाखदा, खिरखिरी (कराहल), मेहरनबानी, मदनपुर, पनवाड़ा, डोब, भेला, बांसेड़, पहेला, बावड़ी चापा, मालीपुरा, मयापुर, हीरापुर, चकरामपुरा, बर्धाखुर्द, कलमी, ढेंगदा, कर्राई, चिमलवानी, बड़ौदाकला न्यू, दाउदपुर न्यू, बांगरोद, सुनवई न्यू, बिचपुरी न्यू, लाडपुरा, काठोन, ओछापुरा, तेलीपुरा, मिलावली न्यू, हीरापुर, पार्वती बड़ौेदा न्यू शामिल हैं।
ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों को स्वास्थ्य सुविधा मुहैया कराने के लिए हम प्रयास कर रहे हैं। ये बात सही है कि जिले में आधा सैकड़ा स्वास्थ्य केंद्रों पर एएनएम नहीं हैं, लेकिन हम सीएचओ व अन्य वैकल्पिक व्यवस्थाओं से केंद्रों का सुचारू संचालित करा रहे हैं। -डा. जेएस राजपूत, सीएमएचओ, श्योपुर