नईदुनिया प्रतिनिधि, श्योपुर: कांग्रेस प्रत्याशी मुकेश मल्होत्रा के चुनाव के प्रचार करने जा रहे कार्यकर्ताओं की एसयूवी कार में डंपर ने टक्कर मार दी, जिससे कार में सवार किसान कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष सहित तीन लोग घायल हो गए हैं। जिन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से डॉक्टर ने उन्हें ग्वालियर रेफर कर दिया।
जानकारी के अनुसार किसान कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राममोहन बरुवा ग्वालियर के वरिष्ठ नेता मुकेश शुक्ला, महेश तोमर रविवार की दोपहर बरगवां क्षेत्र में कांग्रेस प्रत्याशी मुकेश मल्होत्रा का चुनाव प्रचार करने गए थे, तभी बुढेरा चौराहे पर मुरैना की तरफ से आ रहे डंपर के चालक ने डंपर को तेज गति से चलाते हुए कार्यकर्ताओं की कार में टक्कर मार दी, जिससे कार में सवार तीनों लोग घायल हो गए।
टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार के आगे हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। वहीं डंपर भी अनियंत्रित होकर हाइवे से उतरकर पलट गया। बताया गया कि एयर बैग खुल नहीं तो बड़ी घटना हो सकती थी।
प्रदेश के बुधनी और विजयपुर विधानसभा सीट के लिए हो रहे उपचुनाव का प्रचार सोमवार को शाम पांच बजे थम जाएगा। यहां 13 नवंबर को सुबह सात बजे से मतदान होगा। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय ने मतदान की सभी तैयारियां कर ली हैं। प्रचार अवधि समाप्त होने के बाद बाहरी व्यक्तियों को निर्वाचन क्षेत्र छोड़कर जाना होगा।
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय के अधिकारियों ने बताया कि विजयपुर विधानसभा क्षेत्र में दो लाख 54 हजार 750 मतदाता हैं। इनके लिए 327 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। उधर, बुधनी विधानसभा क्षेत्र के दो लाख 76 हजार 591 मतदाताओं के लिए 363 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। मतदान के लिए दोनों निर्वाचन क्षेत्रों में अवकाश घोषित किया गया है। मतगणना 23 नवंबर को होगी।