श्योपुर। नईदुनिया प्रतिनिधि
शासकीय आदर्श कन्या कॉलेज और पीजी महाविद्यालय में कई सालों से छात्रा एनसीसी इकाई की क्लास जल्दी चालू करने की मांग को लेकर बुधवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा प्राचार्य एचडी राठौर को कमांडिंग ऑफिसर बटालियन 35 शिवपुरी के नाम और क्षेत्रीय सांसद केंद्रीय मंत्री माननीय नरेंद्र सिंह तोमर के नाम से महावीर सिंह सिसोदिया को ज्ञापन सौंपा है।
ज्ञापन में बताया कि सरकारी कन्या कॉलेज और पीजी कॉलेज में एनसीसी की इकाई बालक वर्ग की है, लेकिन कई वर्षों से बालिका वर्ग की इकाई की स्थापना नहीं हुई है। अभाविप जिला संयोजक रवि समाधिया ने बताया कि देश की रक्षा के विभिन्ना सेनाओं में शामिल होने के लिए देश में छात्राओं की संख्या में इजाफा हुआ है। श्योपुर जिले की छात्राएं इस योजना से वंचित हैं। जिले की छात्राएं एनसीसी में प्रवेश के लिए उत्साहित हैं, क्योंकि एनसीसी में 3 वर्षों तक अपनी सेवाएं देकर नौकरी के लिए जो भी छात्रा अपना आवेदन करेगी उसमें उसके नंबर जुड़ते हैं। साथ ही भाईचारे नेतृत्व गुणों का विकास एवं शारीरिक क्षमताओं से हमारे जिले की छात्राएं भी निपुण एवं शक्तिशाली बन सकेंगी। जिससे वह भी आत्म निर्भर भारत की ओर अपना कदम बढ़ाएंगी। इसलिए हमारे जिले में भी इसी वर्ष छात्रा एनसीसी इकाई स्थापित होकर कक्षाएं प्रारंभ की जाएं। इस मौके पर पंकज तिवारी, रिशिता शर्मा, मौसम जांगिड़, यश शर्मा,अंकित शर्मा, सिमरन वैष्णव प्रीति शिवहरे, अंकित समाधिया,जागृति शर्मा,करुणा झा, प्रीति शर्मा आदि छात्राएं मौजूद रहीं। पीजी कॉलेज में प्राचार्य को ज्ञापन देते छात्र।