Shajapur News नईदुनिया प्रतिनिधि, शाजापुर। क्रिसमस पर्व पर बच्चों को स्कूलों में सांता क्लाज बनाया जाता है। इसे लेकर हिंदू संगठनों द्वारा विरोध दर्ज कराया जाता रहा है। ऐसे में इस बार शाजापुर में इसे लेकर विशेष सतर्कता बरती जा रही है। जिला शिक्षा अधिकारी विवेक दुबे ने बाकायदा लिखित आदेश जारी कर निजी और शासकीय स्कूलों को निर्देश दिए हैं कि विद्यार्थियों को सांता क्लाज बनाने के पहले अभिभावकों से अनुमति लें।
जिला शिक्षा अधिकारी दुबे द्वारा जारी आदेश में उल्लेख है कि क्रिसमस के अवसर पर आपके विद्यालय में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों में सहभागिता करने वाले एवं क्रिसमस ट्री, सांता क्लाज, विविध वेशभूषा एवं अन्य कोई पात्र बनाये जाने के लिए आपके द्वारा चयनीत छात्र/छात्राओं को उनके अभिभावक से लिखित अनुमति प्राप्त कर ही बनाया जाए।
बच्चों को जबरन सेंटा क्लाज नहीं बना सकेंगे स्कूल, वरना होगी कार्रवाई#MPNews #Shajapur #EducationDepartment #Santaclause #Naidunia pic.twitter.com/mHBV70vhU2
— NaiDunia (@Nai_Dunia) December 20, 2023
किसी भी स्थिति में बिना अभिभावक की लिखित अनुमति के किसी भी छात्र-छात्रा की उक्त आयोजन में सहभागिता न कराई जाए। जिससे कि किसी भी प्रकार की अप्रिय स्थिति निर्मित न हों। अगर आदेश का उल्लंघन किया गया और किसी भी प्रकार की शिकायत या विवाद संज्ञान में आया तो आपकी संस्था के विरूद्ध एक पक्षीय अनुशासनात्मक कार्रवाई प्रस्तावित की जायएगी।
#WATCH | Madhya Pradesh | District Education Officer in Shajapur issues order for schools, ahead of Christmas.
District Education Officer Vivek Dubey says, "Cultural programs are held in schools but the programs are a little religious and children of other faiths are also… pic.twitter.com/kXKeRVGv6E
— ANI MP/CG/Rajasthan (@ANI_MP_CG_RJ) December 21, 2023