नईदुनिया प्रतिनिधि, शाजापुर। शाजापुर में गुरुवार रात तनाव की स्थिति बन गई। बजरंग दल के विभाग मंत्री राजेश जादम पर मुस्लिम परिवार ने हमला कर दिया। इस घटना से गुस्साए हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं ने भोईवाड़ा क्षेत्र में विरोध प्रदर्शन कर बाजार बंद कराया। उसके बाद एबी रोड पर रास्ता जाम कर दिया। करीब डेढ़ घंटे तक शाजापुर में अफरा-तफरी का माहौल बना रहा।
गुरुवार को भोईवाड़ा में बजरंग दल के पदाधिकारी राजेश जादम पर हमला हुआ, जिससे हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं में आक्रोश फैल गया। इस हमले के बाद कार्यकर्ता तुरंत मौके पर पहुंचे और नई सड़क पर रास्ता जाम कर दिया। कुछ देर बाद बाजार भी बंद करवा दिए गए। इसके बाद गुस्साए लोग एबी रोड पहुंचे और वहां भी जाम लगाया। इस दौरान शहर में दहशत का माहौल बन गया, जिससे दुकानदारों और हाथ ठेले वालों ने जल्दी-जल्दी अपनी दुकानें बंद कर दीं। घटना की जानकारी मिलने पर विधायक अरुण भीमावद मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि पुलिस ने घटना में शामिल छह लोगों को हिरासत में लिया है।
हिंदू जागरण मंच के पदाधिकारी अनूप किरकिरे ने बताया कि भोईवाड़ा में एक हिंदू परिवार रहता है। उसे मुस्लिम समुदाय प्रताड़ित कर रहा है। घर की युवतियों को दुष्कर्म करने की धमकी दी जाती है। बीते दिन उनके यहां पथराव किया गया था। मामले की शिकायत कोतवाली थाना पुलिस को की थी।
एफआइआर दर्ज होने के बाद भी पुलिस ने ठोस कार्रवाई नहीं की। इसे लेकर गुरुवार दोपहर में पीड़ित परिवार की बहनों के साथ हिंदू संगठन के पदाधिकारियों ने एसपी ऑफिस पहुंचकर एसपी यशपालसिंह राजपूत को आवेदन दिया था। युवती ने परिवार को जान का खतरा बताया था।
गुरुवार देर शाम फिर संबंधित लोगों से युवती और उसके परिवार से विवाद किया। बजरंग दल पदाधिकारी माैके पर पहुंचे थे। मुस्लिम परिवार के लोगों ने पदाधिकारी राजेश जादम पर भी हमला कर दिया। इसी को लेकर पदाधिकारी और कार्यकर्ता आक्रोशित थे।
एबी रोड पर रास्ता जाम कर रहे प्रदर्शनकारियों ने एक युवक को पीट डाला। यह युवक घटना के दौरान वीडियो बना रहा था, जिससे गुस्साए लोगों ने उसे पीट दिया। कोतवाली पुलिस का एक सिपाही युवक को बचाने की कोशिश करता रहा, लेकिन पुलिस अफसरों को मामले की जानकारी देर से मिली। बाद में, एएसपी टीएस बघेल और एसडीओपी त्रिलोकचंद्र पंवार ने मौके पर पहुंचकर युवक को भीड़ से बचाया।
एएसपी टीएस बघेल ने बताया कि मामला शांत हो गया है और अब प्रशासन की तरफ से निष्पक्ष कार्रवाई की जाएगी। पुलिस ने हालात को काबू में कर लिया और स्थिति सामान्य हो गई है।