शाजापुर। चाइल्ड लाइन से दोस्ती सप्ताह 2021 के प्रथम दिवस शनिवार को कार्यालय पर शहर की स्लम बस्तियों में रहने वाले बच्चों के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। डायरेक्टर मंगला विजय के मार्गदर्शन में बच्चों द्वारा कविता पाठ, गीत गायन, नृत्य आदि की कलात्मक प्रस्तुतियां दी गई।
इस अवसर पर टीम द्वारा उपस्थित बच्चों को बाल अधिकारों तथा बच्चों से जुड़ी समस्याएं जैसे बाल विवाह, बालश्रम,भिक्षावृत्ति, गुड टच-बैड टच आदि से अवगत कराया गया। कार्यक्रम के अंत में उपस्थित बच्चों को नोटबुक, पैन इत्यादि की किट भेंट की गई तथा स्वल्पाहार करवाया गया।
उपहार किए भेंट
इस दौरान कार्यक्रम में श्रेष्ठ प्रस्तुति देने वाले बच्चों को उपहार भी भेंट किए गए। कार्यक्रम में काउंसलर सीमा शर्मा, टीम सदस्य निकिता टेलर, धर्मेन्द्र मालवीय, रवि बैरागी, शुभम शर्मा, अर्जुन गुर्जर, राहुल जैन उपस्थित रहे। बच्चे उपहार पाकर काफी खुश नजर आए। जो बच्चे प्रस्तुति देने में शुरूआत में मन में कुछ संकोच कर रहे थे चाईल्ड लाईन का माहौल देखकर देखकर वह जल्द ही उसमें घुल मिल गए। सभी ने उत्साह पूर्वक सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी। वहां उपस्थित जनों ने तालियां बजाकर बच्चों का उत्साह वधन किया।
चाइल्ड लाइन इंडिया फाउंडेशन मुंबई के निर्देशानुसार हो रहा कार्यक्रम
चाइल्ड लाइन सेन्टर कोआर्डिनेटर देवेन्द्र गोठी द्वारा बताया गया कि प्रतिवर्ष चाइल्ड लाइन इंडिया फाउंडेशन मुंबई के निर्देशानुसार दिनांक 14 नवम्बर से 20 नवम्बर तक चाइल्ड लाइन से दोस्ती सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है। जिसके अंतर्गत इस वर्ष जिला कलेक्टर निर्देशानुसार सप्ताह अन्तर्गत बाल विवाह के दुष्परिणामों पर आधारित जागरूकता कार्यक्रम कर जागरूक किया जाएगा।
बस ने बाइक सवार युवकों को मारी टक्कर
उज्जैन (नईदुनिया प्रतिनिधि)। एमआर 5 रोड पर चिमनगंज मंडी थाने के सामने रविवार दोपहर करीब तीन बजे एक बाइक को बस ने टक्कर मार दी। इससे बाइक पर सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों मक्सी रोड उद्योगपुरी में पावरलूम से घर लौट रहे थे। पुलिस ने दोनों को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती करवाया है। पुलिस ने बताया कि ईश्वर पुत्र नारायण चौहान निवासी शिव मंदिर के पास और प्रभु लाल निवासी मायापुरी दोनों मक्सी रोड स्थित उद्योगपुरी में पावरलूम में काम करते है। रविवार दोपहर दोनों पावरलूम में काम करने के बाद मोटरसाइकिल से अपने घर की ओर लौट रहे थे। उसी दौरान चिमनगंज थाने के सामने उज्जैन से तराना चलने वाली रश्मि बस के चालक ने उन्हें टक्कर मार दी। दुर्घटना के बाद आसपास के लोगों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस कर्मियों ने मौके पर पहुंचकर घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। जहां दोनों की हालत नाजुक बनी हुई है। फिलहाल पुलिस ने बस जब्त कर आरोपित चालक के खिलाफ केस दर्ज किया है।