डीआरएम रतलाम बोले- टिकट लेकर यात्रा करें
अकोदिया। नईदुनिया न्यूज डीआरएम रतलाम आरएस सुनकर ने अकोदिया रेलवे स्टेशन का निरीक्षण कि या। इस दौरान बहुत सी व्यवस्थाओं का जायजा लिया। निरीक्षण के समय सुन्कर ने नगर के नागरिकों से भी मुलाकात की और क्या अच्छी व्यवस्था नागरिकों को उपलब्ध कराई जा सके इस बारे मे जानकारी ली। नगर विकास मंच के संयोजक बाबूलाल मेहता ने डीआरएम रतलाम से म
By
Edited By:
Publish Date: Tue, 18 Dec 2018 04:00:53 AM (IST)
Updated Date: Tue, 18 Dec 2018 04:00:53 AM (IST)
डीआरएम रतलाम आरएस सुनकर ने अकोदिया रेलवे स्टेशन का निरीक्षण कि या। इस दौरान बहुत सी व्यवस्थाओं का जायजा लिया। निरीक्षण के समय सुन्कर ने नगर के नागरिकों से भी मुलाकात की और क्या अच्छी व्यवस्था नागरिकों को उपलब्ध कराई जा सके इस बारे मे जानकारी ली। नगर विकास मंच के संयोजक बाबूलाल मेहता ने डीआरएम रतलाम से मुलाकात कर अकोदिया रेलवे स्टेशन पर भोपाल-इंदौर इंटरसिटी एक्सप्रेस के स्टॉपेज की मांग की। साथ ही अनिल शर्मा, बाबूलाल मेहता, शंकर राव चिकणे, जितेंद्र शर्मा, मनोज जैन, अय्यूबभाई आदि ने डीआरएम का स्वागत कि या। डीआरएम ने प्लेटफार्म क्रमाक-एक की पश्चिम दिशा की हाइट ऊंची करने के लिए योजना बनाने की बात भी कहीं।
नकली कि न्नर यात्रियों के साथ करते हैं ज्यादाती
डीआरएम से चर्चा में उपस्थित लोगों ने सफर के दौरान अपने परिवार के साथ यात्रा करने वाले यात्रियों के साथ कि न्नरों द्वारा उगाई के नाम पर ज्यादती कि ए जाने की शिकायत भी की। कहा कि इन नकली कि न्नरों को यात्रियों की सुरक्षा करने वाले सुरक्षा गार्डों का संरक्षण प्राप्त होता है। इसलिए ऐसे सुरक्षाकर्मियों पर भी कार्रवाई हो।
17एसजेआर19-अकोदिया स्टेशन के निरीक्षण के दौरान डीआरएम।