Bansagar Dam in Shahdol : 24 अगस्त से बांध में जलभराव 338 मीटर के आसपास स्थिर
बारिश का दौर थमने से पानी का भराव हुआ कम
By tarunendra chauhan
Edited By: tarunendra chauhan
Publish Date: Sun, 28 Aug 2022 06:33:11 PM (IST)
Updated Date: Sun, 28 Aug 2022 06:33:11 PM (IST)
शहडोल, नईदुनिया प्रतिनिधि। बारिश थम जाने से बाणसागर बांध का जलभराव थम सा गया है। पिछले 5 दिनों से बांध में 338 मीटर के आसपास ही पानी का भराव दर्ज किया जा रहा है । यूं कहें कि इन पांच दिनों में इतनी बरसात नहीं हो पाई की बांध 338 से 339 मीटर का सफर तय कर ले । 24 अगस्त को बांध में 338.08 मीटर पानी था, उसके बाद 25 अगस्त को 0 .20 मीटर पानी बढ़ा और जलस्तर 338.28 मीटर पर पहुंच गया । 26 अगस्त को 338.42 मीटर ,27 अगस्त को 338.55 मीटर और इसके बाद 28 अगस्त रविवार को बांध का जल भराव 338.69 मीटर दर्ज किया गया है। हम कह सकते हैं कि पानी का भराव थम सा गया है।
पिछले साल की अपेक्षा फिलहाल इस साल बांध में पानी ज्यादा है। पिछले साल 28 अगस्त को बांध में 337.93 मीटर की पानी भरा हुआ था जबकि इस साल 338.62 मीटर का भराव दर्ज किया जा रहा है । बांध 70.80 प्रतिशत के भराव पर है । अंतिम जलभराव की स्थिति 341.64 मीटर है यानी कि बांध को अभी खतरे के निशान तक पहुंचने के लिए 3 मीटर का सफर लगभग तय करना है ।
पिछले दिनों लगातार चार से 5 दिन अच्छी बरसात हुई थी और उसी से ही बांध का पानी बढ़ा था। अगर ऐसी ही बरसात फिर से होती है तो निश्चित तौर पर बांध के गेट तक खोलने के आसार बन सकते हैं लेकिन ऐसा अब कम संभावना नजर आ रही है।
रविवार को ऐसा है जिले का मौसम
रविवार को सुबह से ही आसमान में बादल हैं। शनिवार की रात तकरीबन 10 बजे से 2 घंटे तक हल्की बारिश भी हुई है यही बारिश अगर तेज हो जाती तो बांध का जलस्तर बढ़ सकता था ।
यह है बारिश की स्थिति
शहडोल जिले में अब तक औसत 781 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है जबकि पिछले साल इस अवधि में 734 मिलीमीटर ही बारिश हो पाई थी पिछले चार-पांच दिनों से जिले में जीरो मिलीमीटर बारिश दर्ज की जा रही है हालांकि कुछ हिस्सों में छुटपुट बूंदाबांदी की स्थिति बनी है।