नईदुनिया प्रतिनिधि शहडोल। जिले में सक्रिय रेत माफियाओं ने पटवारी के बाद अब एक पुलिसकर्मी को ट्रैक्टर से कुचलकर मार डाला है। यह घटना ब्यौहारी थाना क्षेत्र के बड़ौली गांव के हेलीपैड के पास शनिवार की देर रात की है।
इस मामले में पुलिस ने आरोपित ट्रैक्टर चालक विजय उर्फ राज रावत और ट्रैक्टर मालिक सुरेंद्र सिंह बघेल के बेटे आशुतोष सिंह को हिरासत में ले लिया। सुरेंद्र सिंह फरार है, जिसकी गिरफ्तारी पर एडीजीपी ने तीस हजार का इनाम भी घोषित कर दिया है। घटना की जानकारी लगने के बाद देर रात ही शहडोल एडीजीपी डीसी सागर, पुलिस अधीक्षक कुमार प्रतीक और अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे। आरोपितों के मकान बुलडोजर से ध्वस्त कर दिए गए।
ब्यौहारी थाने मे पदस्थ सहायक उपनिरीक्षक एएसआई महेंद्र प्रसाद बागरी के ऊपर अवैध रेत से लदे ट्रैक्टर को चालक चढ़ाकर भाग गया, जिससे एएसआई की मौके पर ही मौत हो गयी। प्रशासन अब आरोपित के घरों पर बुलडोजर चलाया जाएगा। ट्रैक्टर चालक राज रावत के घर को बुलडोजर से तोड़ा जाएगा।
#WATCH | Madhya Pradesh | Visuals from the site where ASI was allegedly murdered by the sand mafia in Naudhiya of Shahdol. pic.twitter.com/Qq8AIK1Nrl
— ANI (@ANI) May 5, 2024
मिली जानकारी के अनुसार बीती रात एएसआई बागरी अपने दो अन्य पुलिसकर्मी साथियों के साथ एक फरार वारंटी को पकड़ने जा रहे थे। उन्हें तभी रास्ते में ब्यौहारी थाना क्षेत्र के बड़ौली हेलीपैड के पास अवैध रेत से लदा एक ट्रैक्टर आता दिखाई दिया।
#WATCH | ADG Shahdol, DC Sagar says, "One ASI, Mahendra Bagri and his team went to arrest the accused with a warrant, where the ASI was run over by a tractor. The driver of the tractor has been arrested and an inquiry is on. In the inquiry, it was revealed that the son of the… pic.twitter.com/CwJinGnNdi
— ANI (@ANI) May 5, 2024
अपने वाहन से उतरकर सहायक उप निरीक्षक बागरी ने इसे रोकने का प्रयास किया,लेकिन ट्रैक्टर चालक ने पुलिस को देखते ही एएसआई के ऊपर ट्रैक्टर चढ़ा दिया। इसके बाद अवैध रेत से लदा ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गया। घटना के बाद ट्रैक्टर चालक मौके से फरार हो गया।
मृतक पुलिसकर्मी के साथी सहकर्मी एएसआई गया प्रसाद कनौजिया एवं आरक्षक संजय द्विवेदी ने मामले की जानकारी थाने एवं वरिष्ठ अधिकारियों को दी। मामले की जानकारी लगते ही मौके पर कुछ मिनट के अंदर ही थाना स्टाफ पहुंचा जब तक एएसआई महेंद्र की मौत हो चुकी थी।
मालूम हो कि बीते कुछ माह पहले उक्त क्षेत्र मे ही रेत का अवैध उत्खनन व परिवहन को रोकने पटवारी का एक दल पहुंचा था, जिसमे पटवारी को रेत माफियाओ ने ट्रैक्टर से कुचलकर मार डाला था। दो दिन पूर्व रेत माफिया इसी क्षेत्र में खनिज विभाग की टीम पर हमला करते हुए रेत से भरे ट्रैक्टर को लेकर फरार हो गए थे।
घटना के बाद फरार ट्रैक्टर चालक व एक अन्य को पुुलिस ने कुछ घंटे के अंदर ही गिरफ्तार कर लिया गया है। मृतक एएसआई के परिवार में पत्नी के अलावा तीन पुत्रिया हैं, जिसमें सबसे बड़ी पुत्री की उम्र करीब 14 वर्ष है। वह मूल रूप से सतना जिले के रहने वाले थे।
आरोपितों का मकान पर चला बुलडोजर
इस घटनाक्रम के चलते प्रशासन और पुलिस की टीम ने तत्परता पूर्वक जवाबी कार्रवाई की। रविवार की दोपहर बाद आरोपित विजय उर्फ राज रावत और वाहन मालिक सुरेंद्र सिंह के मकान पर बुलडोजर चलवा दिया गया।