Shahdol News: युवक पर बाइक चढ़ाकर आरोपी फरार... घायल को पुलिसकर्मियों ने तड़पते हुए छोड़ा, मौत
शहडोल जिले के धनपुरी में सड़क पर बेसुध पड़े युवक को अज्ञात बाइक सवारों ने कुचल दिया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर भी लापरवाही बरती और उसे अस्पताल नहीं पहुंचाया। इलाज के अभाव में युवक की मौत हो गई। घटना सीसीटीवी में कैद हो गई।
Publish Date: Mon, 02 Jun 2025 08:10:40 PM (IST)
Updated Date: Mon, 02 Jun 2025 08:10:40 PM (IST)
शहडोल में दिखा पुलिसकर्मियों का अमानवीय चेहरा। (फोटो- नईदुनिया प्रतिनिधि)HighLights
- सीसीटीवी फुटेज में कैद हुई पूरी घटना।
- युवक की रातभर तड़पने से मौत हो गई।
- परिजनों की दोषी पुलिस पर कार्रवाई की मांग
नईदुनिया प्रतिनिधि, शहडोल। शहडोल जिले के धनपुरी में रविवार रात एक दर्दनाक हादसा हुआ, जिसमें पुलिस की गंभीर लापरवाही सामने आई है। रीजनल कॉलोनी निवासी संतोष लोधी (30) शराब के नशे में रीवा-अमरकंटक स्टेट हाईवे पर अचेत अवस्था में पड़ा था।
इस दौरान अज्ञात बाइक सवारों ने उसे कुचल दिया। वह उसके बाद मौके से फरार हो गए। यही नहीं, मौके पर पहुंची धनपुरी पुलिस ने भी केवल उसे सड़क किनारे कर दिया। उसको इलाज के लिए अस्पताल तक पहुंचाना भी जरूरी नहीं समझा।
सीसीटीवी फुटेज में कैद हुई पूरी घटना
- सीसीटीवी फुटेज में यह पूरी घटना कैद हो गई है। वीडियो में देखा जा सकता है कि युवक पहले से सड़क पर बेसुध पड़ा था। इसी दौरान एक बाइक सवार उसे कुचलता है। कुछ ही देर बाद गश्त कर रही पुलिस पहुंचती है, लेकिन वह केवल उसे किनारे कर वहां से चली जाती है। इलाज न मिलने से युवक पूरी रात तड़पता रहा। सोमवार सुबह उसकी मौत हो गई।
- घटना के बाद क्षेत्र में आक्रोश है। मृतक के परिजनों और स्थानीय लोगों ने पुलिस की लापरवाही पर नाराजगी जताई है। उन्होंने दोषी पुलिसकर्मियों पर सख्त कार्रवाई करने व बाइक सवार की जल्द गिरफ्तारी की मांग की है। एसडीओपी विकास पांडेय ने बताया कि मामला गंभीर है। जांच के बाद दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी।