नईदुनिया, शहडोल (Shahdol Crime)। जिले के बुढार थाना पुलिस ने एक फरार कबाड़ी को गिरफ्तार किया है, जिसे पिछले साढ़े चार माह से पुलिस तलाश कर रही थी। ऐसा पुलिस का कहना है। इसके बाद जब सूचना मिली तो पुलिस ने घेराबंदी कर उसे शहडोल से गिरफ्तार कर लिया है, जबकि वह शहडोल में वह अपना कारोबार कर रहा था और शहर में ही घूमता था। सिर्फ वह बुढ़ार थाने की पुलिस की नजरों में ही फरार चल रहा था।
पुलिस ने बताया कि थाना बुढ़ार क्षेत्रांतर्गत 28 जून 2024 को थाने में एक लिखित शिकायत प्राप्त हुई थी, जिसमें अज्ञात चोरों द्वारा नर्मदा हाउसिंग बोर्ड की विद्युत लाइन की केबल काटकर चोरी किए जाने की सूचना दी गई थी। प्रारंभिक जांच के बाद इस शिकायत में अपराध पंजीबद्ध किया गया और विवेचना शुरू की गई। मामले की जांच के दौरान अन्य धाराओं को बढ़ाया गया था।
जांच के दौरान आरोपित रवि चौधरी, बादल चौधरी, राज चौधरी, अरूण चौधरी एवं अंजनी चौधरी, सभी निवासी छांटा, बुढ़ार को गिरफ्तार किया गया। घटना में प्रयुक्त पिकअप वाहन और चोरी की गई तार भी जब्त की गई थी। शहडोल के कबाड़ी अनीस अंसारी पुत्र सर्फराज अंसारी निवासी इतवारी मोहल्ला की भी इस घटना में संलिप्तता की जानकारी पुलिस को मिली थी।
उसके ठीहे पर यह चोरी का तार बेचा गया था, लेकिन चोरों ने पूरा तार कबाड़ी को क्यों नहीं बेचा था, क्योंकि जब पुलिस ने पूर्व में आरोपितों को गिरफ्तार किया था तो उनसे तार बरामद किया गया था। उस समय कितना तार चोरी हुआ था और कितना जब्त कर लिया गया था,यह बात पता नहीं चल सकी है।
बुढ़ार पुलिस तार चोरी के करीब साढ़े 4 माह पुराने मामले में सरगर्मी के साथ फरार अनीश कबाड़ी की तलाश में जुटी हुई थी, लेकिन अनीश तक नहीं पहुंचे थे,जबकि अनीश शहडोल में खुलेआम अपना ठीहा चला रहा था ।बहरहाल अब उसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। उसके कब्जे से चोरी की गई बिजली का एल्यूमीनियम तार जब्त किया गया है, जिसकी कीमत लगभग 55 हजार बताई जा रही है।
पुलिस के अनुसार इस मामले में अन्य फरार आरोपितों की तलाश जारी है।इस गिरफ्तारी के बाद अब यह बात भी चर्चा में है कि बुढार थाना पुलिस ने अनीश कबाड़ी को तो गिरफ्तार कर लिए,लेकिन बुढार थाने से समीप बीच सड़क पर कारोबार चलाने वाले कबाड़ी बड्डे जैन के अवैध कार्यो की भनक नहीं लग रही है।
अनूपपुर जिले में बीते दो माह के अंदर बड्डे जैन के खिलाफ तीन मामले अवैध कबाड़ को लेकर दर्ज किए जा चुके हैं,फिर भी वह बुढार में बैठकर अपना कारोबार बेरोक टोक चला रहा है। तीन मामले दर्ज होने के बाद पुलिस उसे अब तक गिरफ्तार नहीं कर सकी है।