नईदुनिया,शहडोल (Shahdol News)। यूनियन बैंक की शाखा बुढ़ार के कर्मचारियों से प्रताड़ित होकर कियोस्क बैंक संचालक 30 वर्षीय आशीष त्रिपाठी निवासी बुढ़ार ने ट्रेन के नीचे कुदकर आत्म हत्या कर लिया है। मरने से पहले आशीष ने एक वीडिया बनाया है, जिसमें यूनियन बैक के कुछ कर्मचारियों से प्रताड़ित होकर आत्महत्या का कदम उठाने की बात कही है।
सुबह ही अपने व्हाट्सएप स्टेटस पर वीडियो लगाया था। एक मिनट के वीडियो में उसने अपने साथ हो रही ज्यादती के संदर्भ में बयान जारी किया है। वीडियो में बताया कि यूनियन बैंक आफ इंडिया की बुढार शाखा के शिवेंद्र शाह और अमित ने उन्हें मानसिक रूप से किया है।
बताया कि उसके ऊपर लगभग 11 लाख 80 हजार रुपये का कर्ज चढ़ा रखा है,जबकि उससे बैंक में लाखों रुपये जमा करवाएं है और कर्मचारियों ने खुद भी लाखों रुपये उससे लिए हैं। मानसिक रूप से परेसान होकर यह कदम उठा रहा है।
अपने व्हाट्सएप स्टेटस पर एक मिनट का वीडियो लगाने के बाद वह सीधे रेलवे स्टेशन बुढार पहुंचा और चिरमिरी से चंदिया जाने वाली यात्री ट्रेन के सामने कूद कर अपनी जान दे दी।
बुढ़ार में यूनियन बैंक आफ इंडिया के समीप आशीष कियोस्क की शाखा संचालित करता था और मूल रुप से जयसिंहनगर का रहने वाला था।अब बुढ़ार में कई साल से परिवार के साथ रह रहा था। वीडियो में आशीष ने यूनियान बैंक के शिवेन्द्र व अमित नामक कर्मचारी पर 13 लाख रुपये का ब्लैकमेल करने का आरोप भी लगाया है।
मामला जो भी जांच के बाद स्पष्ट हो जाएगा,लेकिन अभी आत्महत्या का सामने आया है। बुढ़ार रेलवे स्टेशन के पास शुक्रवार को यह घटना हुई है।आरपीएफ थाना प्रभारी शहडोल मनीष कुमार ने बताया कि घटना हुई और इस मामले की जांच अनूपपुर आरपीएफ कर रही है।
कालेज के लिए घर से निकली छात्रा का दो दिन बाद नदी किनारे एक पेड़ में फांसी पर लटकता शव मिला है। 22 वर्षीय छात्रा शादीशुदा है और वह शहडोल के इंदिरा गांधी कन्या महाविद्यालय में पढ़ाई करती थी।
गोहपारू आपने घर से 5 नवंबर को कालेज के लिए निकली थी और गुरुवार को शव मिला है।पुलिस ने बताया की छात्रा का शव गुरुवार की शाम चूंदी नदी के पास झाड़ियों के बीच एक पेड़ पर फांसी के फंदे में लटकता मिला है
गोहपारू थाना प्रभारी विनय सिंह गहरवार ने बताया कि छात्रा कालेज के यूनिफार्म में घर से निकली थी,लेकिन उसका शव एक सिविल ड्रेस में फांसी के फंदे में लटका मिला है। मामले की पड़ताल की जा रही है,छात्रा गोहपारु थाना क्षेत्र के गांव की रहने वाली है।