Hanumaan janmotsav: शहडोल, नईदुनिया प्रतिनिधि। जिला मुख्यालय के कल्याणपुर में स्थित हनुमान मंदिर की प्रतिष्ठा पूरे जिले में है । यहां के बारे में कहा जाता है कि आज से 70 साल पहले जब किसी समय यहां जंगल ही जंगल था उस समय एक पहाड़ी पर हनुमंत लाल जी की प्रतिमा स्थापित थी जिसके दर्शन करने के शेर आया करता था। उस समय के संत जो अब इस दुनिया में नहीं हैं उन्होंने अपने अधीनस्थ मंदिर की पूजा करने वाले पुजारियों को इस बात को बताया था । इसकी कहानी वर्तमान के पुजारी आदर्श गौतम बताते हैं ।इस मंदिर की यह भी मान्यता है कि जितने युवा पुजारियों ने इस मंदिर की सेवा पूजा अर्चना ब्रहमचर्य का पालन करते हुए की है उनकी सरकारी नौकरी जरूर लगी है ।
Hanumaan janmotsav: शहडोल के कल्याणपुर मंदिर में हनुमान जी के साथ शेर की भी होती है पूजा#Hanumaanjanmotsav #hanumanjayanti #mpnews #shahdolnews https://t.co/vsk06eZeRU pic.twitter.com/a0VJC5a7Qo
— NaiDunia (@Nai_Dunia) April 15, 2022
धन्नासेठों ने कराया था मंदिर निर्माण: यहां के पुजारी बताते हैं कि दूर दूर से व्यापारी यहां पर व्यापार करने आते थे उन्होंने यहां के और बाहर से आने वाले धन्नासेठों के सहयोग से इस हनुमान मंदिर का निर्माण देश ही आजादी के पहले तकरीबन 1943 सन में कराया था । इस मंदिर परिसर को विकसित करने और इसे मनोहारी रूप देने के लिए समय समय पर हनुमंत लाल के भक्तों ने तन मन धन से सेवा की जिसके बाद आज यह सुंदर रूप मंदिर का निखरा है । इस मंदिर के निर्माण में लाहौर में रहने वाले किसी सेठ का भी जिक्र आता है जिसका मंदिर में भी दीवार पर नाम अंकित है ।
जो मांंगो वो मिलता है: इस मंदिर के बारे में मान्यता है कि जो भी यहां आकर हनुमान जी के आगे नतमस्तक होकर पूजा करता है उसकी सारी मनोकामनाएं पूरी होती हैं। पुजारी आदर्श गौतम बताते हैं कि इस मंदिर में अब से 3 पुजारी ब्रह्मचर्य का पालन करते हुए अपनी पढ़ाई करते हुए यहां की सेवा किए हैं इनकी सरकारी नौकरी भी लग चुकी है। इन्होंने बताया कि हनुमान जन्मोत्सव पर हर साल परिसर के अंदर मेला आयोजित किया जाता है ।
यह होगा जन्मोत्सव पर आयोजन: कल्याणपुर हनुमान मंदिर में एक दिन पहले मानस पाठ शुरू हो गया है ।
-शनिवार को यहां मंदिर परिसर से शोभायात्रा दोपहर दो बजे से निकाली जाएगी ।
-सुबह 11 बजे हवन यज्ञ होगा और दिन भर धार्मिक आयोजन होंगे ।
-रविवार 17 अप्रैल को यहां पर भंडारा प्रसादी का आयोजन होगा ।