मंदिर में घुसकर महिला को घसीटते हुए जंगल में ले गया बाघ
ब्यौहारी पूर्वी रेंज ग्राम पंचायत ढोढा कोयलारी के जंगल में बाघ ने एक महिला को अपना शिकार बना लिया है।
By
Edited By:
Publish Date: Fri, 02 Jan 2015 06:40:06 PM (IST)
Updated Date: Fri, 02 Jan 2015 06:50:32 PM (IST)

शहडोल। ब्यौहारी पूर्वी रेंज ग्राम पंचायत ढोढा कोयलारी के जंगल में बाघ ने एक महिला को अपना शिकार बना लिया है। अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं।
जानकारी के मुताबिक माया पति जंगलिया कोल गांव के पास ही चरैया धाम मंदिर में पिछले एक माह से रह रही थी। देररात मंदिर के पास ही झाड़ियों से बाघ आया और मंदिर में घुसकर महिला को घसीटते हुये जंगल में ले गया और खा लिया। वहां आसपास कुआं मौजूद था और बाघ ने महिला को ऐसे उठाकर फेंका कि महिला कुएं में जा गिरी।
शुक्रवार को जब गांव वाले मंदिर की ओर गए तो देखा कि महिला का शव कुएं में पड़ा हुआ है। इस बात की जानकारी ब्यौहारी थाने को दी गई। सूचना मिलने पर थाना प्रभारी अरुण पाण्डेय ने जंगल विभाग के अमले को लेकर मौके पर गए और महिला के शव को कुएं से निकलवाया। वहां मौजूद गांव वालों ने बताया कि महिला अपने पति की मौत के बाद से मानसिक रूप से विक्षिप्त हो गई थी और इधर-उधर घूम-फिर कर जीवन यापन करती थी।
महिला मूलतः ग्राम खड्डा की रहने वाली थी। उल्लेख है कि इसके पहले ग्राम आखेटपुर के पास पपरेड़ी के जंगल में भी एक युवक को 15 दिन पहले बाघ ने शिकार बनाया था। क्षेत्र में दहशत का माहौल पनप रहा है। गांव वालों का कहना है कि बांधवगढ़ राष्ट्रीय उद्यान के बाघ इस एरिया में आ रहे और अब गांवों के आसपास हमला करने लगे हैं।