नईदुनिया, शहडोल (Shahdol News)। दवा व्यापारी एवं चित्रा मेडिकल स्टोर के मालिक सुरेश लाहोरानी (50)निवासी शहडोल ने गुड्स ट्रेन के नीचे कूदकर आत्महत्या कर ली। नौरोजाबाद देवगंवा फाटक के पास रेलवे क्रासिंग में हुई है। वहीं पुलिस अधीक्षक कार्यालय के पास कलेक्ट्रेट परिसर में मौजूद युवक के स्वजनों ने ही उसे रोक लिया। इसके बाद कोतवाली पुलिस आई तो वहां भाग गया।
रेल पुलिस के अनुसार सुरेश लाहोरानी अपनी नेक्सो कार से उमरिया की ओर जा रहे थे। रास्ते में रेवले क्रांसिंग में फाटक बंद मिला।उसी समय मालगाड़ी आने वाली थी।
लाहोरानी ने अपनी कार फाटक के पास खड़ी किया और रेवले ट्रैक की ओर तेजी गए।उसी समय मालगाड़ी आई और उसके सामने कूद गए। कुछ ही पल में उनकी मौत हो गई।
फाटक के पास तैनात रेलवे कर्मचारी ने आवाज भी लगाया कि कहां जा रहे हैं, लेकिन उन्होंने नहीं सुना और गुड्स ट्रेन के आते ही कूद कर आत्महत्या कर ली।
लाहोरानी का एक भतीजा लंबे समय से बीमार चल रहा है,जिसका उपचार चल रहा है।उसे कैंसर हो गया है और उसके उपचार में आ रहे बढ़े खर्च को लेकर पारिवारिक कलह चल रही थी।
आशंका है कि उसी कलह से परेसान होकर दवा व्यापारी ने यह कदम उठाया होगा। भतीजे के उपचार के लिए ही जबलपुर जा रहे थे और इसी बीच कोई बात एेसी हुई होगी,जिससे परेसान होकर उन्होंने आत्म हत्या कर लिया।
पुलिस अधीक्षक कार्यालय के पास युवक आया और अपने ऊपर डीजल डालकर आग लगाने की काेशिश की, हालांकि वह अपने मकसद में सफल नहीं हो पाया है।वहां मौजूद उसके स्वजनों ने ही उसे रोक लिया। इसके बाद कोतवाली आई तो वहां भाग गया ।
गोलू वर्मन ने खैरहा पुलिस पर प्रताड़ना का आरोप लगाते हुए यह यह कदम उठाया है। पुलिस के अनुसार युवक का पिता और एक भाई चोरी के मामले में संलिप्त है। खैरहा पुलिस ने पिता को पकड़ लिया है।उसी को लेकर पुलिस पर दबाव बनाने के लिए युवक ने आत्मदाह का ड्रामा किया।