नईदुनिया, सिवनी (Seoni News)। पेंच टाइगर रिजर्व से रेस्क्यू करने गोपालगंज जंगल पहुंचे अमले को वयस्क नर बाघ मृत हालत में बुधवार दोपहर करीब 3 बजे से मिला है। बाघ के शव का गुरुवार सुबह पोस्ट मार्टम कराया जाएगा, इसके बाद बाघ की मौत का वास्तविक कारण स्पष्ट हो सकेगा।
प्रारंभिक तौर पर बाघ की मौत के कारणों का पता लगाने आसपास के क्षेत्र में डाग स्क्वायड बुलाकर पूरे क्षेत्र में सर्चिंग व पैदल गश्ती में छानबीन की जा रही है।
वन अधिकारियों का कहना है कि प्रारंभिक रूप से बाघ की स्वभाविक मौत होने का अंदेशा है, लेकिन पोस्ट मार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद ही इस मामले में पुख्ता तौर पर कुछ कहा जा सकेगा। वन अमला अभी विस्तृत जांच कर रहा है।
दक्षिण सामान्य वनमंडल के डीएफओ एचएस मिश्रा ने बताया कि सिवनी वन परिक्षेत्र अंतर्गत गोपालगंज बीट में दतनी तालाब और आरएफ 12 जंगल के पास बुधवार दोपहर करीब 1 बजे वयस्क नर बाघ को देखा गया था।
तालाब और चरनोई भूमि के पास चहलकदमी कर रहा बाघ हांप रहा था। बाघ को देखने ग्रामीणों को एकत्रित होता देख वन कर्मियों ने इसकी जानकारी वरिष्ठ अधिकारियों को दी।
पेंच टाइगर रिजर्व के पशु चिकित्सक व रेस्क्यू दल को बुलाया गया, ताकि बाघ को रेस्क्यू कर सुरक्षित किया जा सके। सूचना पर डीएफओ एचएस मिश्रा, पेंच डिप्टी डायरेक्टर रजनीश सिंह, सिवनी वन परिक्षेत्र अधिकारी ब्रजेश पांडे सहित वन अमला पहुंच गया।
डीएफओ मिश्रा ने बताया कि दोपहर करीब 1 से डेढ़ बजे के आसपास बाघ दतनी तालाब के पास चहलकदमी कर रहा था। इसके कुछ देर बाद आरएफ-12 जंगल में बाघ अंदर चला गया।
दोपहर लगभग 3 बजे मौके पर पहुंचे पेंच टाइगर रिजर्व के दल ने रेस्क्यू वाहन से जंगल में पहुंचकर बाघ की स्थिति को देखा तो उसमें किसी तरह की हरकत नहीं हो रही थी।
गहनता से जांच करने पर डाक्टर अखिलेश मिश्रा ने पाया किया वयस्क नर बाघ की मौत हो चुकी थी। गुरुवार को बाघ के शव का पोस्ट मार्टम कराया जाएगा।