नईदुनिया, सिवनी (Seoni Crime)। पश्चिम बंगाल की महिला से देह व्यापार करवाने वाले तीन आरोपितों को पुलिस बल ने शहर के आर्चीपुरम कालोनी के एक मकान से 9 नवंबर शनिवार रात गिरफ्तार किया है। छापामार संयुक्त कार्रवाई में कोतवाली व महिला थाना पुलिस अधिकारियों ने मौके से तीन प्रेस आईडी कार्ड, एक माइक आईडी, शक्तिवर्धक दवाइयां, देह व्यापार से जुड़ी आपत्तिजनक सामग्री, 48 हजार रुपये नकदी, कम्प्यूटर सीपीयू-कीबोर्ड, माऊस, पांच मोबाइल, कार व बाइक जब्त किया है।
पुलिस अधिकारियों के अनुसार आर्चीपुरम कालाेनी में किराये के कमरे में निवासरत मोहित यादव पत्रकारिता की आड़ में देह व्यापार करावा रहा था। पश्चिम बंगाल, महाराष्ट्र व अन्य स्थानों से महिलाओं को बुलाकर आरोपित द्वारा किराये घर में ग्राहक उपलब्ध कराता था।
ग्राहकों से मिलने वाली राशि की आधी रकम देह व्यापार करने वाली महिला को दी जाती थी। आधी रकम स्वयं रख लेता था। आरोपित मोहित पर दुष्कर्म, छेड़छाड़ व मारपीट संबंधी तीन अपराध पहले से पुलिस थानों में दर्ज हैं। आरोपित से जब्त प्रेस आईडी कार्ड की जांच जनसंपर्क विभाग से पुलिस का रही है।
कोतवाली पुलिस थाना में नगर पुलिस अधीक्षक (सीएसपी) पूजा पांडे ने रविवार को प्रकरण की जानकारी देते हुए बताया कि बीते कुछ दिनों से सामाजिक संगठनों व स्थानीय व्यक्तियों से अनैतिक देह व्यापार के संबंध में सूचना मिल रही थी।
कोतवाली पुलिस ने गंभीरता से लेते हुए 9 नवंबर को बारापत्थर क्षेत्र की आर्चीपुरम कालाेनी के घर में छापामार कार्रवाई की गई। पुलिस अधीक्षक सुनील मेहता, एएसपी गुरूदत्त शर्मा के निर्देशन में महिला थाना प्रभारी निरीक्षक संदीपिका ठाकुर, थाना कोतवाली प्रभारी निरीक्षक सतीश तिवारी तथा दोनों थानाें के संयुक्त पुलिस बल ने छापामार कार्रवाई की है।
सीएसपी पूजा पांडे ने बताया कि पश्चिम बंगाल, महाराष्ट्र व अन्य स्थानों से महिला को बुलाकर देह व्यापार कराने वाले कथित पत्रकार के घर से शनिवार को छापामार कार्रवाई में एक महिला व तीन पुरूष मिले। दबिश में पुलिस को घर के कमरे में महिला व पुरूष आपत्तिजनक अवस्था में मिले।
पुलिस ने मौके से आरोपित मोहित यादव (24), प्रियंक प्रसाद तिवारी (35) निवासी शास्त्री वार्ड बारापत्थर सिवनी, राहुल सरकार (24) निवासी 24 परगना हावड़ा पश्चिम बंगाल को गिरफ्तार किया है। आरोपितों के खिलाफ देह व्यापार से सबंधित सुसंगत धाराओं में प्रकरण दर्ज कार्रवाई की जा रही है। वहीं महिला को पुर्नवास केंद्र भेज दिया गया है।
आरोपितों को पुलिस ने न्यायालय में पेश कर एक दिन की पुलिस रिमांड में लेकर पूछताछ की जा रही है। देह व्यापार रैकेट से जुड़े अन्य लोगों के बारे जानकारी जुटाने का प्रयास पुलिस कर रही है। कार्रवाई में सीएसपी पूजा पांडे, निरीक्षक सतीश तिवारी, निरीक्षक संदीपिका ठाकुर, एसआई राहुल काकोडिया, एएसआई रामअवतार डेहरिया, प्रधान आरक्षक सुंदर श्याम, अभिराज ठाकुर, महिला प्रधान आरक्षक मीरा शरणागत, आरक्षक नितेश राजपूत, शिवम बघेल, अमित रघुवंशी, प्रतीक बघेल, इरफान, महिला आरक्षक राखी डेहरिया, दीपाली बघेल, फरहीन व पुलिस बल शामिल रहा।