
केवलारी (नईदुनिया न्यूज)। भीमगढ़ बांध दायी तट केनाल उपसंभाग क्रमांक 5 केवलारी के किसानों में सिंचाई के लिए पानी नहीं मिलने के कारण आक्रोश देखा जा रहा है।कई बार मांग करने के बाद भी समस्या का निराकरण नहीं होने से भड़के किसानों ने गुरुवार से चांदनी चौक में धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया है।वहीं मांग पूरी नहीं होने पर शुक्रवार को एसडीएम कार्यालय घेरने की चेतावनी दी है।
किसानों की मांग को अनदेखा कर रहा विभागः धरने पर बैठे किसानों ने आरोप लगाते हुए बताया कि 17 जनवरी से लगातार सिंचाई के लिए पानी की मांग की जा रही है।इसके बाद भी सिंचाई विभाग के अधिकारी द्वारा किसानों की मांग को अनदेखी किया जा रहा है।किसानों ने बताया है कि 31 जनवरी, 3 फरवरी व 9 फरवरी को भी शासन प्रशासन के समक्ष आवेदन देकर पानी की मांग की गई है। इसके बाद भी कोई ध्यान नहीं दिए जाने के कारण किसानों को विवश होकर धरना प्रदर्शन करना पड़ रहा है।
आज करेंगे एसडीएम कार्यालय का घेरावः पीड़ित किसानों ने बताया है कि गुरुवार को एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया।इस दिन किसानों की समस्या की सुध लेने जल संसाधन विभाग से कोई नहीं पहुंचा।इसे लेकर किसानों ने निर्णय लिया है कि 11 फरवरी को दोपहर 12 बजे से एसडीएम कार्यालय का घेराव किया जाएगा। इस दौरान उत्पन्ना होने वाली किसी अप्रिय स्थिति के लिए जल संसाधन विभाग और स्थानीय प्रशासन जवाबदार रहेगा।अधिवक्ता व सरपंच संघ के पूर्व ब्लाक अध्यक्ष दामोदर शुक्ला ने रोष व्यक्त करते हुए कहा कि केवलारी में पहली बार देखा गया है कि दिनभर किसान पानी की मांग को लेकर के चांदनी चौक में बैठे रहे उस समय ना तो सिंचाई विभाग का कोई कर्मचारी मिलने आया ना अधिकारी मिलने आया और ना ही स्थानीय प्रशासन की ओर से कोई पहल की गई।
फसल को पानी नहीं मिला तो होगा नुकसानः केवलारी क्षेत्र के सरेखा, जामुनपानी, परासपानी, डोकररांजी, कड़वे थांवरी, बगलई, कोहका व झोला आदि गांव के किसानों ने बताया है कि गेहूं की फस्ल को वर्तमान में आखिरी पानी की जरूरत है।यदि फसल को पानी नहीं दिया तो नुकसान हो सकता है।किसानों ने बताया कि सिंचाई विभाग के अधिकारी व कर्मचारी जानबूझकर किसानों को परेशान कर रहे हैं।नहर से पर्याप्त पानी उन्हें नहीं दिया जा रहा है।किसानों ने बताया कि नहर के टेल क्षेत्र में किसानों को पानी नहीं मिल रहा है।वही सिंचाई विभाग के अधिकारी नहर से पर्याप्त पानी चलने की बात कह रहे हैं।बार-बार शिकायत करने के बाद भी अधिकारी किसानों की समस्या की ओर ध्यान नहीं दे रहे हैं, इसके कारण किसानों में खासा आक्रोश है।
इनका कहना
नहर से पानी लगातार छोड़ा जा रहा है।टेल क्षेत्र में पानी नहीं पहुंच पा रहा है।रविवार से टेल क्षेत्र के किसानों को भी पर्याप्त पानी मिलने लगेगा।
आरएस शर्मा,अनुविभागीय अधिकारी
सिंचाई विभाग, केवलारी