Seoni News: आदेगांव (नईदुनिया न्यूज)। जिले की आदेगांव थाना पुलिस ने मतांतरण के लिए मजबूर करने वाले चार लोगों पर धारा 295 क 34, मप्र धार्मिक स्वतंत्रता अध्यादेश 2020 की धारा 5 के तहत प्रकरण दर्ज किया है। आदिवासी परिवार के लोगों का मतांतरण कराने का प्रयास करने वाले फरार चार आरोपितों की तलाश की जा रही हैं। मामला आदेगांव थाना क्षेत्र की ग्राम पंचायत मचवाडा के सिमरिया गांव का है। प्रार्थी की शिकायत पर पुलिस ने आरोपित जोईल पास्टर व अन्य तीन साथियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया हैं।
पुलिस के मुताबिक शनिवार को सिमरिया में एक मकान में जोईल पास्टर व उसके अन्य तीन साथियों द्वारा धर्म परिवर्तन कराने के लिए एक भंडारे का आयोजन किया गया था। मतांतरण की सूचना मिलते ही आदेगांव थाना प्रभारी ईश्वरी पटले पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गया। पुलिस के पहुंचने की सूचना मिलते ही मतांतरण कराने आए चारों आरोपित मौके से फरार हो गए। शिकायत पर पुलिस ने धारा 295 क 34 मप्र धार्मिक स्वतंत्रता अध्यादेश 2020 की धारा 5 के मामला दर्ज कर फरार आरोपितों की तलाश शुरू कर दी हैं।
ग्रामीणों के मुताबिक जोईल पास्टर द्वारा लखनादौन में रहकर क्षेत्र के भोले भाले आदिवासियों को प्रलोभन देने के साथ मतांतरण के लिए मजबूर किया जा रहा था। आदिवासियों को बहला-फुसला कर व लालच देकर मतांतरण के लिए भड़काने का प्रयास किया जा रहा था। आदिवासी लोगों की मदद करने के नाम पर जोईल पास्टर ने सिमरिया गांव निवासी के घर आना-जाना शुरू किया था। बाद में मतांतरण के लिए दबाव बनाया जा रहा था।
इनका कहना है
शिकायत पर पुलिस ने मतांतरण का प्रयास करने वाले चारों लोगों के खिलाफ विभिन्न् धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज किया है। मामले में फरार आरोपितों की तलाश की जा रही हैं।
ईश्वरी पटेल थाना प्रभारी आदेगांव