नईदुनिया प्रतिनिधि, सिवनी : जबलपुर लोकायुक्त पुलिस के विशेष दल ने मंगलवार शाम सिवनी जिले में बड़ी कार्रवाई करते हुए सिवनी के सहायक आबकारी अधिकारी पवन कुमार झारिया को शराब ठेकेदार राकेश कुमार साहू से साढ़े तीन लाख रुपये लेते पकड़ा है। दल ने मामले में विभाग के सहायक आयुक्त शैलेष जैन को भी आरोपित बनाया है। कार्रवाई शहर के विदेशी मद्य भंडारगृह में की गई। लोकायुक्त के पुलिस अधीक्षक संजय साहू ने बताया कि शिकायत की सूचना पुष्ट होने के बाद दल को भेजकर दोनों अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की गई है।
जिले के खैरा पलारी तिगड्डा निवासी राकेश कुमार साहू नौ शराब दुकानों का संचालन करता है। इन दुकानों के संचालन के लिए दोनों आबकारी अधिकारियों ने हर माह पांच लाख रुपये की मांग की थी। इसकी शिकायत राकेश कुमार साहू ने लोकायुक्त जबलपुर से की थी। योजनाबद्ध तरीके से राकेश कुमार को रिश्वत के साढ़े तीन लाख रुपये सहायक जिला आबकारी अधिकारी पवन कुमार झारिया को देने को कहा था।
कोतवाली पुलिस ने चेक बाउंस के मामले में एक महिला को गिरफ्तार किया है। कोतवाली टीआई ने बताया कि रिशिकापुरम निवासी श्रद्धा शर्मा के विरुद्ध सिवनी के एक ज्वैलरी की दुकान के संचालक ने चेक बाउंस का केस दर्ज कराया था। उसके विरुद्ध न्यायालय ने गिरफ्तारी वारंट जारी किया था। कोतवाली पुलिस ने उसे किराए के घर से गिरफ्तार किया। पुलिस ने बताया कि उसके पति मनहर के विरुद्ध भी किराए के वाहन को अपने कब्जे में रखने को लेकर शिकायत की गई है। इस मामले में जांच की जा रही है।