सिवनी,नईदुनियान्यूज। मध्यप्रदेश के सिवनी पेंच टाईगर रिजर्व के टुरिया गांव में तीन दिवसीय राज्य स्तरीय मोगली बाल उत्सव का शुभारंभ 18 नवंबर शुक्रवार से होगा। कार्यक्रम में प्रदेशभर के लगभग 400 छात्र-छात्राएं तथा शिक्षक प्रतिभागी होंगे। त्रिदिवसीय कार्यक्रम में जंगल सफारी, नेचर ट्रेल, ट्रेजर हंट, हैबिटेट सर्च, पर्यावरण क्विज, सांस्कृतिक कार्यक्रम, पर्यावरण आधारित फिल्म प्रदर्शन, स्काई बाचिंग व तारामण्डल प्रदर्शन सहित अन्य गतिविधियां आयोजित की जाएंगी।
मध्यप्रदेश के 52 जिलों से पहुंचने वाले चयनित विद्यार्थियों को जैव विविधता से जुड़ी मनोरंजक, ज्ञानवर्धन, साहसिक गतिविधियों के साथ जंगल की सफारी कराई जाएगी।कार्यक्रम के व्यवस्थित आयोजन तथा प्रतिभागियों की सुविधाओं को ध्यान में रखकर जिला प्रशासन की संपूर्ण तैयारी पूर्ण कर ली हैं।
सभी प्रदेश में टुरिया कैम्प पहुंचे बच्चे
पेंच टाइगर रिजर्व के टुरिया गांव के पास स्थित ओलिव रिसोर्ट में मोगली उत्सव का कैम्प बनाया गया है। मध्यप्रदेश के सभी जिलों से प्रतिभागी बच्चे व शिक्षक देर रात तक टुरिया कैम्प पहुंच जाएंगे। मोगली मित्र बच्चों को तीन ग्रुप बगीरा, का और बालू में बांटकर तीन दिवसीय गतिविधियां कराई जाएगी।
18 नवंबर सुबह 5.30 बजे जिला कलेक्टर डा. राहुल हरिदास फटिंग व प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा टुरिया गेट पर हरी झंडी दिखाकर पहले ग्रुप में शामिल बच्चों को जंगल सफारी पर भेजकर राज्य स्तरीय मोगली बाल उत्सव का शुभारंभ किया जाएगा। वर्ष 2019 में हुए मोगली उत्सव के बाद कोरोना की लहर के कारण यह आयोजन नहीं हो सका था। 16 वर्षो से मोगली बाल उत्सव का आयोजन पेंच टाइगर रिजर्व में किया जा रहा है।रिसोर्ट में बच्चों व शिक्षकों के ठहरने की व्यवस्था की गई है।
सिवनी के 16 बच्चे होंगे शामिल- प्रश्नमंच प्रतियोगिता से मोगली उत्सव के लिए चयनित सिवनी के 16 बच्चों के अलावा नवोदय विद्यालय से चार और स्काउड गाइड के 12 बच्चों को गुरूवार को जिला मुख्यालय के नेताजी सुभाषचंद्र बोस हायर सेकंडरी स्कूल से पेंच के टुरिया रवाना किया गया।इस दौरान डीइओ जीएस बघेल, आरएमएसए के विपनेश जैन की उपस्थिति में नोडल अधिकारी व राष्ट्र हरित कोर के प्रभारी रवि कटरे, नेताजी स्कूल की शिक्षिका पूजा पांडे के साथ बच्चों को विशेष बस से टुरिया रवाना किया गया।प्रत्येक जिले से चार बालक-बालिका छात्रों के अलावा सहजकर्ता शिक्षक भी पेंच टाइगर रिजर्व पहुंच गए हैं।