सिवनी, नईदुनिया न्यूज। त्रिदिवसीय राज्य स्तरीय मोगली बाल उत्सव में पेंच टाइगर रिजर्व पहुंचे मध्यप्रदेश के 52 जिलों से आए छात्र व शिक्षक जंगल की जैव विविधता से रूबरू हो रहे हैं। शनिवार को मोगली मित्रों के बालू ग्रुप को जंगल सफारी कराई गई, जबकि का ग्रुप ने ट्रेजर हंट, हैबिटेट सर्च और बघीरा ग्रुप के बच्चों ने नेचर ट्रेल सहित दूसरी मनोरंजक गतिविधियों में हिस्सा लिया।सफारी के दौरान उमरिया-बड़वानी सहित अन्य जिलों के बच्चों व शिक्षकों को कच्ची सड़क किनारे जंगल में चहल कदमी करता शेर खान (बाघ) काफी करीब से देखने को मिला।करीब 10 मिनिट तक दिखाई दिए बाघ को देखकर जिप्सी वाहनों में सवार बच्चों व शिक्षकों का दिलखुश हो गया। मोबाइल व कैमरे में बाघ के वीडियो व फोटो भी बनाया। गाइड ने बच्चों को बताया कि, जंगल में चहल कदमी कर रहा बाघ मादा है, जिसे लक्ष्मी बाघिन के नाम से जिप्सी चालक व गाइड पुकारते हैं।सफारी के दौरान बच्चों ने बारागौर, चीतल, जंगली कुत्ता, लंगूर सहित दूसरे वन्यप्राणियों-पक्षियों को करीब से देखा।
Pench Tiger Reserve MOGLI Utsav : शेख खान की चहल कदमी से दिलखुश हुए बच्चे, 10 मिनिट तक निहारते रहे pic.twitter.com/Qulri98N09
— NaiDunia (@Nai_Dunia) November 19, 2022
वहीं बच्चे मोगली उत्सव के दौरान बाघ व अन्य जंगली जानवरों को देखकर खुश हो रहे हैं। मोगली उत्सव के दौरान विभिन्न स्थानों छात्र यहां पहुंचे हैं। वे यहां विभिन्न गतिविधियों में भाग ले रहे हैं।
पेंच टाइगर रिजर्व में त्रिदिवसीय राज्य स्तरीय मोगली बाल उत्सव का समापन रविवार को बालाघाट-सिवनी सांसद, विधायक, जनप्रतिनिधियों व प्रशासनिक अधिकारियों की उपस्थिति में किया जाएगा। 52 जिलों के करीब 400 मोगली मित्रों व शिक्षकों, सहजकर्ताओं को बघीरा, बालू और का ग्रुप में बांटकर जैव विविधता की गतिविधियां कराई जा रही है।