Seoni Road Accident: सिवनी/छपारा, नईदुनिया न्यूज। राष्ट्रीय राजमार्ग-44 में हादसे थम नहीं रहे हैं। लेह लद्दाख व जम्मू कश्मीर का भ्रमण कर लौट रहे हैदराबाद निवासी परिवार की तेज रफ्तार कार हाइवे में खराब खड़े ट्रक में पीछे से जा घुसी। इसमें हैदराबाद निवासी 15 वर्षीय लड़की की मौत हो गई, जबकि कार का एयर बैग खुलने से अन्य लोग बच गए। बताया जा रहा है कि यह वाहन नागपुर-जबलपुर फोरलेन हाइवे पर करीब 24 घंटे से खड़ा था। खराब ट्रक के पिछले हिस्से में मंगलवार-बुधवार की मध्य रात पर्यटकों से भरी तेज रफ्तार जा घुसी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया था।
राष्ट्रीय राजमार्ग-44 में छपारा थाना अंतर्गत रणधीर नगर के पास हुए भीषण सड़क हादसे में कार में सवार लड़की गुंटा लिपि श्रुति पिता गुंटा नंदा विजय गोपाल उम्र 15 वर्ष जिला हैदराबाद राज्य तेलंगाना निवासी की सिर में गंभीर चोट लगाने के कारण मौके पर मौत हो गई।जबकि कार में सवार परिवार के अन्य चार सदस्यों की जान हादसे के बाद कार का एयर बेग खुलने से बच गए। कार चला रहे युवती के पिता गुंटा नंदा विजय गोपाल उम्र 42 वर्ष व एक अन्य मुडापा विजित उम्र 22 वर्ष को मामूली चोट आई हैं। बुधवार को पोस्ट मार्टम के बाद मृतकों का शव स्वजनों काे सौंप दिया गया है।
इस भीषण सड़क हादसे में एनएचएआइ और पेट्रोलिंग कर हाइवे का रखरखाव करने वाली एजेंसी पर लापरवाही के आरोप लग रहे हैं। छपारा थाना प्रभारी सौरभ पटेल ने बताया कि हाइवे पर विभिन्न खराब व अन्य कारणों से खड़े वाहनों को हटाने की जिम्मेदारी एनएचएआइ से तय कंपनी के पेट्रोलिंग दल की होती है। मामले में एनएचएआइ के अधिकारियों को पत्र लिखकर पूरे घटनाक्रम के बारे में सूचित किया जाएगा।
हादसे के बाद घटना स्थल रणधीर नगर फोरलेन हाइवे पर जाम लग गया। मौके पर पहुंची छपारा पुलिस ने कई घंटों की मशक्कत के बाद फाेरलेन में लगे जाम काे खुलवाया। थाना प्रभारी सौरभ पटेल ने बताया कि कार में सवार परिवार लेह लद्दाख व जम्मू कश्मीर का भ्रमण करने के बाद तेलंगाना के हैदराबाद जिला कार वाहन से लौट रहा था। कार को मृतक युवती के पिता गुंटा नंदा विजय गोपाल चला रहे थे। बगल वाली सीट पर गुंटा लिपि स्तुति बैठी थी। टक्कर के दौरान युवती के सिर पर गंभीर चोट लगाने से उसकी मौके पर मौत हो गई। वहीं कार में सवार अन्य विजय गोपाल के पत्नी शंकरी, बेटे गुंटा सितिज व एक अन्य मुडापा विजित को मामूली चोट आई हैं। पुलिस ने मर्ग कायम कर प्रकरण को जांच में लिया है। ट्रक ड्रायवर पर प्रकरण दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।