Vande Bharat Express:सीहोर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को रानी कमलापति स्टेशन से भारत की स्वदेशी रूप से विकसित सेमी-हाई स्पीड वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना। सीहोर स्टेशन पर 11.40 बजे पहुंचते ही लोगों में जमकर उत्साह दिखा। लोग सेल्फी लेने ट्रेन के आंगे तो कुछ लोग डिब्बों में प्रवेश कर फोटो खिंचाने लगे, वहीं भोपाल से आए 160 बच्चों में ट्रेन से उतरते समय अपार खुशी नजर आई। वंदे भारत से शुजालपुर के लिए सीहोर से 50 बच्चों को भेजा गया।
वंदे भारत को विधायक सुदेश राय, भाजपा जिला अध्यक्ष रवि मालवीय व नपाध्यक्ष प्रिंस राठौर ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इससे पूर्व पूरे स्टेशन परिसर को सुसज्जित किया गया, वहीं सैकड़ों लोगों के बैठने के इंतजाम किए गए। यहां बनाए गए मंच के सामने वंदे भारत ट्रेन के स्वागत में स्टेशन पर देशभक्ति गाने व सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी गई। इस दौरान विधायक सुदेश राय व नपाध्यक्ष प्रिंस राठौर ने कहा कि आज की तरह हम प्रयास करेंगे कि वंदे भारत हर रोज सीहोर स्टेशन पर भी आगामी समय में स्टोपज हो।
पश्चिम रेलवे रानी कमलापति एवं इंदौर स्टेशनों के बीच एक नई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन शुरू की गई। पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सुमित ठाकुर ने बताया कि वंदे भारत एक्सप्रेस को रानी कमलापति स्टेशन से प्रधानमंत्री द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। रास्ते में उद्घाटन ट्रेन भोपाल के बाद सीहोर में किया गया। इसके बाद शुजालपुर, मक्सी और उज्जैन में रुकेगी। यात्रा को यादगार बनाने के लिए यात्रा के दौरान पश्चिम रेलवे यात्रियों को टोपी और कीचेन जैसी यादगार वस्तुओं के साथ-साथ स्मारिका टिकट दी गई। केन्द्रीय विद्यालय सीहोर से 50 बच्चों को शुजालपुर तक यात्रा के लिए रवाना किया गया। इधर भोपाल से आए 160 बच्चों का सीहोर स्टेशन पर स्वागत किया गया, जिन्हें 6 बसों से भोपाल रवाना किया गया। इस दौरान ट्रेन में बैठकर आए 40 बच्चों से प्रधानमंत्री ने बात की। सागर पब्लिक स्कूल की इशिका चौहान व प्रथा सिंह ने बताया कि ट्रेन में बैठकर बहुत मजा आया, लेकिन यहां मौजूद गार्ड बड़े स्ट्रिक्ट लग रहे थे। हमें रास्ते में स्वलपाहार दिया गया। हमसे प्रधानमंत्री ने योगासन, इंस्टाग्राम रील के बारे में पूछा और इशारा करते हुए पूछा कि आप योगासन करते हैं, तो बताए यह कौन सा आसन है, तो हमने उन्हें जब ताड़ासन बताया तो फिर प्रधानमंत्री ने कहा जब आपलोग योग करते है और जानकारी भी है, तो फिर इतने लोगों का चश्मा कैसे लग गया।
यह रहेगा वंदे भारत का टाइम टेबल
इंदौर-भोपाल वंदे भारत सुपरफास्ट एक्सप्रेस का नियमित संचालन 28 जून से शुरू होगा। यह ट्रेन सप्ताह में 6 दिन चलेगी और रविवार को नहीं चलेगी। ट्रेन संख्या 20911 इंदौर-भोपाल वंदे भारत सुपरफास्ट एक्सप्रेस इंदौर से 06.30 बजे प्रस्थान करेगी और 09.35 बजे भोपाल पहुंचेगी। इसी प्रकार वापसी दिशा में ट्रेन नंबर 20912 भोपाल-इंदौर वंदे भारत सुपरफास्ट एक्सप्रेस भोपाल से 19.25 बजे रवाना होगी और 22.30 बजे इंदौर पहुंचेगी। ट्रेन दोनों दिशाओं में उज्जैन स्टेशन पर रुकेगी। ट्रेन संख्या 20911 के लिए बुकिंग 26 जून, 2023 को पीआरएस काउंटरों और आईआरसीटीसी वेबसाइट पर शुरू होगी।