देहरी घाट पर नदी में डूबे मामा-भांजा, तलाश जारी, रेस्क्यू टीम ने तीन की जान बचाई
हादसा ग्राम पंचायत अमलाहा के पास देहरी घाट पर सुबह करीब 8 बजे हुआ। पितृमोक्ष अमावस्या पर पांचों युवक नदी में स्नान करने उतरे थे। तीन को तो समय रहते बचा लिया गया, लेकिन दो युवकों का पता नहीं चला।
By Akash Mathur
Publish Date: Wed, 02 Oct 2024 01:15:01 PM (IST)
Updated Date: Wed, 02 Oct 2024 01:15:01 PM (IST)
नदी में डूबे युवकों की तलाश करती रेस्क्यू टीम। HighLights
- पार्वती और अजनाल नदी के संगम पर हुआ हादसा।
- लापता दोनों युवक कालापीपल के रहने वाले हैं।
- पुलिस, एनडीआरफ की टीम तलाश में जुटी।
नवदुनिया प्रतिनिधि, सीहोर। सीहोर और शाजापुर जिले की सीमा पर बहने वाली पार्वती नदी में पितृमोक्ष अमावस्या पर स्नान करने पहुंचे पांच लोग डूब गए। इनमें से तीन लोगों को तो तुरंत बचा लिया गया, लेकिन दो लोग गहरे पानी में डूब गए। रेस्क्यू टीम उनकी तलाश में जुटी है। घटना पार्वती और अजनाल नदी के संगम पर बुधवार सुबह घटित हुई। जो दो युवक गहरे पानी में डूब गए, वो रिश्ते में मामा-भांजा हैं। पुलिस और एनडीआरफ की टीम उनकी तलाश में जुट गई है।
हादसा ग्राम पंचायत अमलाहा के पास देहरी घाट पर सुबह करीब 8 बजे हुआ। पितृमोक्ष अमावस्या होने के कारण नदियों पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं। जिनके साथ घटना घटित हुई, वे पांचों युवक पितृमोक्ष अमावस्या पर स्नान के लिए नदी में उतरे थे। इसी दौरान गहराई में चले गए। ये सभी आपस में रिश्तेदार हैं। कालापीपल के रहने वाले कृपाल मेवाड़ा (30) और उसका भांजा बीरबल मेवाड़ा (19) लापता हैं। बचाए गए तीन लोगों को सीहोर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
दो जिलों की सीमा पर है देहरी घाट
पार्वती नदी ने देहरी घाट पर जहां यह हादसा हुआ, वहां दो जिलों की सीमा लगती है। नदी के एक तरफ शाजापुर जिला और दूसरी तरफ सीहोर जिला लगता है। पितृमोक्ष अमावस्या को लेकर बुधवार सुबह से ही देहरी घाट पर स्नान के लिए आए लोगों की भीड़ लगी है। आसपास के कई गांवों के लोग नदी में स्नान करने पहुंचे हैं।