इंदौर-भोपाल हाइवे पर अमलाह के पास तीन किमी लंबा जाम, पुलिस ने डायवर्ट किया मार्ग
कुबेरेश्वर धाम के लिए निकाली जा रही कांवड़ यात्रा में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी है। इससे अमलाह गांव के पास जाम लग गया। पुलिस ने मोर्चा संभाल लिया है और वाहनों को वैकल्पिक मार्गों से होकर गुजारा जा रहा है।
By Akhilesh Gupta
Publish Date: Sat, 17 Aug 2024 12:34:22 PM (IST)
Updated Date: Sat, 17 Aug 2024 02:17:25 PM (IST)
इंदौर-भोपाल हाईवे पर जाम लगने के बाद लोग होते रहे परेशान। HighLights
- पंडित प्रदीप मिश्रा द्वारा निकाली जा रही कांवड़ यात्रा।
- शुक्रवार रात से कुबेरेश्वर धाम पहुंचने लगे थे श्रद्धालु।
- ट्रैफिक व्यवस्था संभालने पुलिसकर्मी किए गए तैनात।
नवदुनिया प्रतिनिधि, सीहोर। देर रात के बाद सुबह एक बार फिर इंदौर-भोपाल हाईवे के ग्राम अमलाह में कुबेरेश्वर धाम जाने वाले श्रद्धालु तीन किलोमीटर लंबे ट्रैफिक जाम में फंस गए हैं। शनिवार को पंडित प्रदीप मिश्रा की कांवड़ यात्रा में शामिल होने के लिए भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी है। इस कारण ग्राम अमलाह में 3 किलोमीटर का जाम लग गया है।
किए वैकल्पिक इंतजाम
लोगों को जाम से निजात दिलाने प्रशासन ने ग्राम अमलाहा से धामंदा होते हुए भाउखेड़ी से होटल क्रिसेंट चौराहे तक रोड को डायवर्ट किया है। भोपाल से आने वाले यात्रियों को भी क्रिसेंट चौराहे से इछावर रोड पर भाउखेड़ी होते हुए अमलाह में हाईवे पर मिलाया गया है। जबकि इंदौर से आने वाले यात्रिओं के लिए अमलाह से भाऊखेड़ी होते हुए क्रिसेंट चौराहे पर मिलाया गया है।
ट्रैफिक जाम में व्यवस्था बनाए रखने के लिए अमलाह से भाउखेड़ी तक 40 पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं। सीहोर, इछावर और आष्टा की पुलिस ने व्यवस्था संभाली हुई है। कोटवार पर ग्रामीण भी व्यवस्था बनाए रखने में मदद कर रहे हैं। प्रशाशन द्वारा लोगों से अनुरोध किया जा रहा है अति आवश्यक कार्य या इमरजेंसी होने पर ही अमलाह की ओर निकलें।