आष्टा में पार्वती नदी से हो रही पानी की चोरी, शरारती तत्वों ने बंध-क्षेत्र में शटरों की पैकिंग उखाड़ी
पार्वती नदी के तेजी से घटते जलस्तर को देखकर अनेक जागरूक लोगों ने चिंता व्यक्त की है।
By Ravindra Soni
Edited By: Ravindra Soni
Publish Date: Sun, 01 Nov 2020 11:08:00 AM (IST)
Updated Date: Sun, 01 Nov 2020 11:08:00 AM (IST)
पार्रती नदी का पानी संग्रहित करने बंध-क्षेत्र में लगाई गई श्टरों की पैकिंग उखाड़े जाने से पानी फालतू बह रहा है। आष्टा। नगर की जीवनरेखा पार्वती नदी में बारिश का पानी संग्रहित हैं। नगर में पेयजल के रूप में प्रदाय करने के लिए नगर पालिका ने इसे सुरक्षित किया था। पानी को संग्रहित करने के लिए पार्वती नदी में शटर लगाकर पैकिंग की गई थी, लेकिन इन दिनों खेतों में की जा रही सिंचाई तथा पार्वती नदी के दूसरे तट की दूसरी ओर जल स्रोतों में पानी कम होने होने के कारण शरारती तत्वों ने नदी में लगाई गई शटर की पैकिंग को खोलकर काफी मात्रा में पानी फालतू बहा दिया है।
पार्वती नदी के तेजी से घटते जलस्तर को देखकर अनेक जागरूक लोगों ने चिंता व्यक्त की है। इस संबंध में जब सहायक यंत्री देवेंद्र सिंह चौहान से चर्चा की गई तो उन्होंने कहा कि उनकी जानकारी में भी आज ही यह बात आई हैं। कर्मचारियों को भेजकर जो शटर से पानी बह रहा है, उसे रोकने के निर्देश दिए हैं।
पानी चोरी रोकने के लिए टीम बनाई जाएगी। पार्वती नदी के तेजी से घटते जलस्तर को देखते हुए नगर पालिका, राजस्व एवं पुलिस विभाग की एक संयुक्त टीम गठित कर सर्चिंग कराई जाएगी। ताकि नगर की जनता को पेयजल के लिए सुरक्षित रखा गया पानी का दोहन न हो सके। -विजय मंडलोई, एसडीएम