नईदुनिया न्यूज, सीहोर, भैरूंदा। थाना क्षेत्र में दो दिन पूर्व हुए सनसनीखेज गोलीकांड हत्या के मामले में पुलिस ने दो दिन में ही फरार आरोपित को पकड़ लिया है। जानकारी अनुसार थाना प्रभारी भैरूंदा को जब घटना की जानकारी मिली थी। इसके बाद थाना प्रभारी टीम सहित सीएसची भैरूंदा पहुंचे।
फरियादी ललिता कीर निवासी नारायण सिटी भैरूंदा रिपोर्ट की थी कि उनकी छोटी बेटी का पिछले दो वर्षों से प्रभु सिंह दायमा पिता धनराज दायमा निवासी मट्ठा गांव रेहटी का बुरी नीयत से पीछा कर रहा है। वह काॅल करके परेशान कर रहा है। इससे परेशान होकर उसकी रिपोर्ट की थी।
यह केस भैरूंदा न्यायालय में चल रहा है। महिला के अनुसार- 14 जुलाई को रात्रि करीब 8 बजे मैं व मेरे तीनों बच्चे घर में ही थे। मेरे पति बाजार गए हुए थे। घर का गेट खुला हुआ था तभी प्रभु सिंह दायमा हाथ में पिस्तौल लेकर हमारे घर में घुस आया व गालियां देकर मेरी छोटी बेटी से कहा कि तुझे तो मैं बताता हूं। तुझे मैं यहीं जान से मार दूंगा।
महिला के अनुसार ऐसा कहते हुए उसने हाथ में रखी पिस्तौल से बेटी को जान से मारने के लिए चार राउंड गोली के फायर किए। बेटी को 2 गोली व एक गोली मुझे सिर पर लगी। गोली लगने से बेटी के शरीर से खून निकलने लगा और वह वहीं नीचे गिर गई।
उसके बाद वह सीधे छत की ओर गया और वहां से नीचे कूद कर भाग गया। इसके बाद मेरे बच्चों ने मेरे पति को फोन लगाया। मेरे पति घर पर आए। आस पड़ोस के लोग भी आ गए थे जिन्होंने हमारी मदद की व हमें लेकर अस्पताल आए। जहां मेरा इलाज चल रहा है। महिला ने बताया कि इलाज के दौरान उनकी बेटी की मृत्यु हो गई ।
इनका कहना है
तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपित की तलाश के लिए गठित चार टीमें रवाना की गई। पुलिस के अथक प्रयास से आरोपित प्रभु दायमा को घेराबंदी कर 17 जुलाई को सतराना पुलिया के पास मय पिस्तौल के गिरफ्तार कर न्यायालय भैरूंदा पेश किया गया।
घनश्याम दांगी, थाना प्रभारी