Sehore News नवदुनिया प्रतिनिधि, सीहोर। 11 अक्टूबर को दांगी स्टेट में हुई चोरी का कोतवाली पुलिस ने खुलासा कर दिया है। पांच आरोपितों से करीब 13 तोला सोना, एक हीरे की अंगूठी, दो सौ ग्राम चांदी के आभूषण बरामद किए गए हैं। खास बात यह है कि पुलिस के लिए मुखबिरी करने वाला ही चोर गिरोह का सरगना निकला।
पुलिस ने पांच चोरों को पकड़कर पूछताछ की तो एक माह पहले हुई हाउसिंग बोर्ड की चोरी का करीब चार लाख रुपये का माल और दो चोरी की बाइक जब्त की है, वहीं विदिशा के एक आरोपित की पुलिस तलाश कर रही है। इधर श्यामपुर पुलिस ने नकबजन और चोरी का माल खरीदने वाले को गिरफ्तार कर डेढ लाख रुपये का मशरूका बरामद किया है।
जानकारी के अनुसार धर्मेन्द्र राठौर ने 11 अक्टूबर की रात को करीब आठ लाख के गहने, 20 हजार रुपये नगद चोरी होने का कोतवाली थाने में मामला दर्ज कराया था। वहीं 10 सितंबर को पवन चौरसिया ने सोने-चांदी के गहने और नगदी चोरी होने का मामला दर्ज कराया था। चोरी की घटना को लेकर एसपी मयंक अवस्थी ने तीन टीमें गठित की थी।
पुलिस टीमों द्वारा लगातार सीसीटीवी फुटेज और तकनीकी मदद और मुखबिरों से पूछताछ की। इसी क्रम में पुलिस टीम ने आरोपित राजकुमार उर्फ राजू रैकवार को पकडा, जिसने बारीकी से हुई पूछताछ में बताया कि उसने जयंत लोधी उर्फ बिट्टू, दीपक कुमार, चांद खां और बुरहानुद्दीन के साथ डा धर्मेन्द्र राठौर के मकान में चोरी की योजना बनाई थी और योजना के मुताबिक ताला तोडकर घटना को अंजाम दिया।
बताया जा रहा है कि जिस चांद खां ने चोरी की घटना को अंजाम दिया वह मैकेनिक की दुकान चलाता है, जहां पर कई पुलिसकर्मियों का आना-जाना है। वह कई बार एक महिला सब इंस्पेक्टर के साथ घूमते देखा गया है। इतना ही नहीं चांद खा पुलिस के लिए मुखबिरी करता था, लेकिन जब चोरी की घटना का खुलासा हुआ तो वह आरोपित निकला।