Sehore News (नवदुनिया प्रतिनिधि) सीहोर। कलेक्टर व जिला निर्वाचन अधिकारी प्रवीण सिंह ने मेहतवाड़ा में मतदान केन्द्रों के निरीक्षण के दौरान निर्वाचन कार्य में लापरवाही बरतने पर पंचायत सचिव लखन सिंह को निलंबित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि निर्वाचन कार्य बहुत ही सर्वोच्च प्राथमिकता का कार्य है, इसमें किसी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इसके साथ ही उन्होंने सभी केंद्रों पर कर्मचारियों को सजग रहने के लिए कहा।
विधानसभा चुनाव स्वतंत्र, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए कलेक्टर व जिला निर्वाचन अधिकारी प्रवीण सिंह व पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी ने आष्टा विधानसभा में रिटर्निंग अधिकारी कार्यालय सहित अनेक दूरस्थ ग्रामीण क्षेत्रों के मतदान केन्द्रों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने मतदान केन्द्रों में सभी आवश्यक व्यवस्था करने के निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि मतदान केंद्रों की व्यवस्थाएं ऐसी हो कि मतदान सुचारू व निर्बाध रूप से संपन्न कराए जा सकें। निरीक्षण के दौरान निर्वाचन कार्य में लापरवाही बरतने वाले मेहतवाड़ा के पंचायत सचिव लखन सिंह को निलंबित करने के निर्देश दिए।
कलेक्टर और जिला निर्वाचन अधिकारी प्रवीण सिंह व पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी ने आष्टा में रिटर्निंग अधिकारी आनंद सिंह राजावत के कार्यालय का निरीक्षण किया। उन्होंने आरओ कार्यालय में नाम निर्देशन पत्र जमा करने के लिए की गई सभी आवश्यक व्यवस्थाओं के साथ ही नामांकन की प्रक्रिया में उपयोग आने वाले प्रपत्रों के बारे में जानकारी ली। उन्होंने नामांकन के लिए आने वाले अभ्यर्थियों के आगमन, निर्गम, आने वालों की संख्या, बैरिकेटिंग सहित अन्य व्यवस्थाओं के बारे में एसडीएम आनंदसिंह राजावत से जानकारी ली।
कलेक्टर सिंह व पुलिस अधीक्षक अवस्थी ने कोठरी के हायर सेकेण्डरी स्कूल में बने मतदान केन्द्र का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने स्कूली छात्र-छात्राओं से सामान्य ज्ञान संबंधी चर्चा की। उन्होंने कोठरी में स्वीप गतिविधियों के तहत बनाए गए सेल्फी पाइंट का अवलोकन किया और सेल्फी भी ली। उन्होंने माध्यमिक स्कूल बेदाखेड़ी का निरीक्षण किया और एचटीएच सर्वें एप के बारे में बीएलओं से चर्चा की। उन्होंने मतदान केन्द्र पर सभी आवश्यक व्यवस्थाएं करने के संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए।
कलेक्टर प्रवीण सिंह और पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी ने मतदान केन्द्रों के निरीक्षण के दौरान अनेक मतदाताओं से चर्चा करते हुए विधानसभा चुनाव की तारीख की जानकारी देते हुए अनिवार्य रूप से अपने मताधिकार का उपयोग करने की अपील की। उन्होंने मतदाताओं को अधिक से अधिक मतदान के लिए प्रेरित करते हुए कहा कि लोकतंत्र के महापर्व पर प्रत्येक मतदाता को सहभागी बनना चाहिए। उन्होंने कहा कि कोई भी मतदाता मताधिकार से वंचित न रहे।