Sehore News: सीहोर। शाजापुर-सीहोर जिले के बीच निकली पार्वती नदी में नहाते समय एक युवक की डूबने से मौत हो गई। युवक की तलाश के लिए शाजापुर व सीहोर की एनडीआरएफ की दो टीमें करीब चार घंटे रेस्क्यू करती रही। कड़ी मशक्कत के बाद नदी में करीब पांच सौ मीटर दूर युवक का शव मिला, जिसे कालापीपल अस्पताल पीएम के लिए ले जाया गया। इस दौरान दोनो जिले की पुलिस सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणों की भीड़ लग गई। हालांकि मृतक के कुछ परिजन (खासकर महिलाएं) शव का पोस्टमार्टम कराने के लिए तैयार नहीं थे। इसलिए उन्हें समझा-बुझाकर बहलाते हुए कुछ दूर तक युवक के शव को मोटर साइकिल के जरिए ले जाया गया। इसके बाद आगे चलकर एंबुलेंस के जरिए कालापीपल अस्पताल भेजा गया। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया।
Viral Video: सीहोर में एक युवक की नदी में डूबने से मौत हो गई। युवक के शव को मोटरसाइकिल पर रखकर ले जाना पड़ा। pic.twitter.com/pGvFDzoeLt— NaiDunia (@Nai_Dunia) September 3, 2022
जानकारी के अनुसार हसीम पिता मुबीन उम्र 28 वर्ष निवासी ग्राम चायनी थाना कालापीपल शुक्रवार की सुबह 11 बजे पार्वती नदी पर बने बैराज से कूंदकर नहाते समय डूब गया। इस दौरान उसके साथ नहा रहे अन्य बच्चे व युवक ने शोर मचाना शुरू कर दी, वहीं पुलिस को सूचना दी गई। जिसके बाद कालापीपल व सीहोर से मंडी पुलिस मौके पर पहुंची और दोनो जिले की एनडीआरफ की टीम बुलाई। दोनो टीमों का 30 सदस्यीय दल करीब चार घंटे तक घटना स्थल पर रेस्क्यू करता रहा, लेकिन करीब 500 मीटर की दूरी पर दोपहर तीन बजे के बाद युवक का शव मिला, जिसे कालापीपल अस्पताल पीएम के लिए भेजा गया।
कुछ दूर बाइक से ले जाना पड़ा शव
दोनो जिलों की बीच से निकली पार्वती नदी में डूबे युवक काे तलाशने बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे। जबकि युवक मिला तो वहां रास्ता नहीं होने के कारण व परिजनों द्वारा मृतक के शव को सीधे घर ले जाने की बात करने पर उन्हें बहलाते हुए कुछ दूर बाइक से युवक का शव ले जाया गया। इसके बाद शव को एंबुलेंस के जरिए कालापीपल अस्पताल भेजा गया।