Sehore News: सलकनपुर के विजयासन देवी मंदिर में नजर आया भालू, सुरक्षाकर्मी ने कुत्ते की मदद से भगाया
बुधवार-गुरुवार की दरमियानी रात सलकनपुर मंदिर परिसर में एक भालू घुस गया। सुरक्षा गार्ड ने जब उसे मंदिर परिसर में घूमते देखा तो कुत्ते की मदद से उसे वहां से खदेड़ दिया। घटना के वक्त मंदिर परिसर में लोग मौजूद नहीं थे। भालू पहाड़ी से उतरकर वापस जंगल में चला गया।
By Akash Mathur
Publish Date: Thu, 11 Jul 2024 11:17:11 AM (IST)
Updated Date: Thu, 11 Jul 2024 11:17:11 AM (IST)
सलकनपुर मंदिर परिसर में भालू। HighLights
- भालू को मंदिर में घूमते देख सुरक्षा गार्ड तुरंत हुआ सक्रिय।
- सुरक्षा गार्ड ने अपने कुत्ते को भालू के पीछे दौड़ाया।
- खुद भी आवाजें निकालते हुए भालू का भगाने का यत्न किया।
नवदुनिया प्रतिनिधि, सीहोर। जिले में बाघों के साथ ही तेंदुए और अन्य वन्य प्राणी की संख्या बढ़ी है। बुदनी के रेहटी क्षेत्र और आसपास भालुओं की संख्या में इजाफा हुआ है। क्षेत्र में कई बार जंगल से लगे इलाकों में भालू दिखाई दिए और कई बार हमले भी किए। बुधवार-गुरुवार की दरमियानी रात सलकनपुर मंदिर परिसर में भी भालू दिखाई दिया। गनीमत रही कि उस वक्त मंदिर परिसर में लोग मौजूद नहीं थे, वरना भालू हिंसक होकर हमला भी कर सकता था।
सीढ़ी मार्ग से आया था
मंदिर परिसर की सुरक्षा के काम में लगे जमुना प्रसाद श्रीवास ने बताया कि उन्हें रात में मंदिर परिसर से सीढ़ी मार्ग की तरफ से भालू आता हुआ दिखाई दिया था। यह मुख्य मंदिर के पास तक आ गया था। रात के समय में जब मैंने उसे देखा तो कुत्ते को उसके पीछे लगाया। इसके बाद भालू वहां से भागा। भालू सीढ़ी मार्ग से नीचे उतर गया। मंदिर परिसर में आए भालू को भगाते हुए उन्होंने वीडियो भी बना लिया।
यह नजर आया वीडियो में
वीडियो में नजर आ रहा है कि सुरक्षा बल के जमुना प्रसाद उसे कुत्ते की मदद से भगा रहे हैं। कुत्ते को भौंकते हुए अपने पीछे आता देखकर भालू भाग रहा है। वहीं जमुना प्रसाद इसका वीडियो बना रहे हैं। वीडियो में उनकी आवाज भी सुनाई दे रही है। इसमें वह अलग-अलग तरह की आवाजें निकालते हुए भालू को भगा रहे हैं।
कई बार किया हमला
क्षेत्र में भालू के भ्रमण की या किसानों पर हमले की कई बार खबरें मिलती हैं। रेहटी सलकनपुर क्षेत्र में भालुओं की संख्या अधिक है। जिसके चलते भालू बार बार जंगल से बाहर आ जाते हैं।