सीहोर के लाड़कुई में भारी बारिश से जनजीवन ठप, अनेक इलाकों में बाढ़ जैसे हालात
पिछले 24 घंटों से क्षेत्र में लगातार वर्षा हो रही है। इसकी वजह से गांव में नदी-नाले उफान पर आ गए हैं। गांव की निचली बस्ती में दो-तीन फीट तक पानी पहुंच चुका है। लोगों के घरों में तक पानी आ गया है। घर के सामने रखी बाइक डूब चुकी है।
By Akash Mathur
Publish Date: Sun, 21 Jul 2024 01:36:15 PM (IST)
Updated Date: Sun, 21 Jul 2024 07:48:12 PM (IST)
भारी बारिश से अनेक इलाके जलमग्न। HighLights
- गांव के बाजार में पानी ही पानी है।
- शनिवार रात से हो रही लगातार बारिश।
- निचली बस्तियों में दो-तीन फीट पानी।
नवदुनिया प्रतिनिधि, सीहोर। जिले की भैरूंदा जनपद पंचायत क्षेत्र के लाड़कुई में शनिवार रात से ही भारी वर्षा का दौर जारी है। गांव के मुख्य बाजार, बस्तियों में पानी भर गया है। लोगों के घर डूब गए हैं। रास्ते बंद हो चुके हैं। नदी-नाले उफान पर आ गए है। तेज वर्षा ग्रामीणों के लिए आफत बनकर आई है। ग्रामीण परेशान हो रहे हैं।
पिछले 24 घंटों से क्षेत्र में लगातार वर्षा हो रही है। इसकी वजह से गांव में नदी-नाले उफान पर आ गए हैं। गांव की निचली बस्ती में दो-तीन फीट तक पानी पहुंच चुका है। लोगों के घरों में तक पानी आ गया है। घर के सामने रखी बाइक डूब चुकी है। कृषि उपज मंडी स्थित ओझा मोहल्ले में घरों और दुकानों में भर गया। बड़ा बाजार स्थित दुर्गा माता मंदिर, मस्जिद, पुलिस चौकी रोड सहित पूरा गांव जलमग्न हो गया। गांव के बाजार में पानी ही पानी है। अगर ऐसी ही वर्षा होती रही तो ग्रामीणों को और भी अधिक परेशानी का सामना करना पड़ेगा।
अतिक्रमण बना जलभराव का कारण
लाड़कुई के बीच से गुजरने वाला नाला इस बार जलभराव का कारण बना है। नाले पर लोगों ने अतिक्रमण किया है। जिसे वर्षा पूर्व हटाया भी नहीं गया। अब यह अतिक्रमण लोगों के लिए परेशानी का सबब बन गया है। इसके साथ ही पंचायत ने वर्षा पूर्व की जाने वाली सफाई भी नहीं की है।
आगे भी हो सकती है भारी बारिश
मौसम विभाग द्वारा अगले तीन घंटो में सीहोर जिले में अत्यधिक वर्षा व बिजली गिरने की संभावना बताई गई है। कलेक्टर प्रवीण सिंह ने नागरिकों से अपील की है, कि नदी, नाले, पुल, पुलिया, रपटा पर जलभराव की स्थिति में वहां से गुजरने वाले रास्तों को बाढ़ व पानी होने की स्थिति में पार नहीं करें तथा सुरक्षित स्थानों में रहें। इसके साथ ही वर्षा के दौरान बड़ी संख्या में नागरिक नदी, तालाब व डेम के आसपास पिकनिक मनाने जाते हैं । कई बार थोडी सी लापरवाही से बड़ी घटनाएं घटित हो जाती हैं। कलेक्टर प्रवीण सिंह ने सभी नागरिकों से खतरनाक और गहरे पानी वाली जगहों पर नहीं जाने की अपील की है।
कलेक्टर सिंह ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि बच्चों को नदी, तालाब, पोखर में नहाने अथवा पिकनिक के लिए जाने से मना करें। इसके साथ ही कलेक्टर सिंह ने सभी एसडीएम, तहसीलदार और नगर पालिका के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि जिले के सभी तालाबों, डेम, नदी, नालों और जल भराव वाले क्षेत्रों पर लगातार निगरानी रखें और स्थानीय लोगों से सम्पर्क में रहें।