सीधी, नईदुनिया प्रतिनिधि। अवैध शराब विक्रय पर चलाए जा रहे अभियान में जिले के पिपराव चौकी पुलिस को सफलता मिली है। नाकाबंदी कर अवैध शराब पकड़ी गई है जिसकी कीमत डेढ़ लाख से भी अधिक है। यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक पंकज कुमावत के निर्देशन और अंजू लता पटले अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन में की गई। इस कार्रवाई के बाद से अवैध शराब बिक्री करने वाले माफियाओं में हड़कंप मच गया है।
स्विफ्ट कार में कर रहे थे तस्करी : विशाल शर्मा चौकी प्रभारी पिपराव ने बताया कि अवैध शराब बिक्री को लेकर लगातार अभियान चलाकर रोकने का प्रयास किया जा रहा है। मुखबिर से सूचना मिली की एक सफेद रंग की स्विफ्ट कार भारी मात्रा में अवैध शराब रीवा सतना की ओर से छुहिया घाटी होकर निकलने वाली है। सूचना मिलते ही पुलिस चौकन्ना हो गई और घाटी में नाकाबंदी कर चेकिंग का कार्य शुरू कर दिया। अवैध शराब बिक्री को लेकर आरोपितों ने यहां तक पहुंचने में लंबा समय लगा दिया। इस दौरान पुलिस को चेकिंग पाइंट भी बदलना पड़ा। जैसे ही पुलिस को एक सफेद कलर की स्विफ्ट गाड़ी आते दिखी तो वह सजग हो गए लेकिन मौका मिलते ही गाड़ी चला रहे चालक एवं एक अन्य व्यक्ति मौके से फरार हो गया। पुलिस द्वारा जब गाड़ी को चेक किया गया तो उसमें 25 पेटी गोवा कंपनी की अवैध शराब जब्त की गई। जिसकी कीमत डेढ़ लाख रुपये आंकी गई है। आरोपितों के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है।
लगातार हो रही कार्रवाई : चौकी प्रभारी विशाल शर्मा ने बताया कि पुलिस अधीक्षक पंकज कुमावत के निर्देशन में लगातार अवैध शराब बिक्री एवं नशीली सिरप बिक्री को लेकर कार्रवाई की जा रही है। ढाबा, होटल, अवैध रूप से गांव में बिक्री करने वालों पर कार्रवाई की जा रही है। इस लगातार कार्रवाई का नतीजा रहा है कि चौकी क्षेत्र में अवैध शराब बिक्री पर अंकुश लग सका है। अवैध शराब बिक्री एवं नशीली सिरप बिक्री रोकने का मुख्य मकसद यह भी है कि युवा पीढ़ी इस नशे की जकड़न से बच सकें। यह कार्रवाई अनवरत चलती रहेगी।
इस कार्रवाई में अशोक पांडे थाना प्रभारी रामपुर नैकिन, विशाल शर्मा चौकी प्रभारी पिपराव, प्रधान आरक्षक धर्मराज सिंह, आरक्षक के पी सिंह, राकेश सिंह, महेंद्र भूर्तिया, संजीव, प्रसन्न मिश्रा, रामायण मिश्रा, नायक चक्रधर मिश्रा अहम योगदान रहा है।