सीधी (नईदुनिया प्रतिनिधि), Sidhi Bus Accident। मध्य प्रदेश के सीधी जिले में मंगलवार सुबह यात्रियों से भरी बस सोन नदी पर बने बाणसागर बांध की मुख्य नहर में समा गई। बुधवार सुबह 4 और शव नहर से निकाले गए, इसके साथ ही मृतकों की संख्या 51 पहुंच गई है। प्रशासन के अनुसार अब कोई लापता नहीं है। सीएम शिवराज सिंह चौहान बस हादसे में मारे गए मृतकों के घर पहुंचे और परिजनों को ढांढस बंधाया। 2 वर्षीय अथर्व और उसकी मां पिंकी गुप्ता की इस घटना में मौत हो गई है। सुरेश गुप्ता जो उस बस में थे उन्हें बचा लिया गया था। सीएम ने उनसे मुलाकात की और हाल जाना। दूसरी ओर पुलिस ने बस के चालक को गिरफ्तार कर लिया। देर रात मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सीधी में हुए बस हादसे को लेकर सीधी आरटीओ को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया है। इसके साथ साथ एमपीआरडीसी के डिविजनल मैनेजर, एजीएम और मैनेजर को भी तत्काल प्रभाव से सस्पेंड किया गया है।इससे पहले सीएम ने प्रतिनिधि और अधिकारियों के साथ बैठक ली
नहर में गिरी बस के चालक को रामपुर नैकिन पुलिस ने दबिश देकर उसके घर पर पकड़ लिया है। रामपुर नैकिन थाने में पुलिस चालक से घटनाक्रम को लेकर बातचीत कर रही है।
Sidhi Bus Accident: सीधी बस हादसे में मारे गए लोगों के घर पहुंचे सीएम शिवराज सिंह चौहान#Sidhibusaccident #MadhyapradeshBusAccident pic.twitter.com/b7t535IpXO
— NaiDunia (@Nai_Dunia) February 17, 2021
बस ड्राइवर गिरफ्तार
सीधी बस हादसे में पुलिस ने ड्राइवर बालेन्दु को गिरफ्तार कर लिया है। ड्राइवर का कहना है कि अचानक बस में आवाज आई और वह सड़क से उतरकर नहर में चली गई। मेरे पहले एक लड़की बस से निकली और फिर मैं, ग्रामीणों ने रस्सी के जरिए हमें बाहर निकाला। घटना के बाद से ड्राइवर फरार हो गया था, जिसे पुलिस ने दबिश देकर पकड़ा है।
सीधी बस हादसा : पुलिस ने ड्राइवर को किया गिरफ्तार#Sidhibusaccident #mpbusaccident pic.twitter.com/g9iWxDNlhR
— NaiDunia (@Nai_Dunia) February 17, 2021
हादसे में प्रभावित यात्री सीधी, रीवा, सिंगरौली व सतना जिले के निवासी हैं। हादसा सुबह साढ़े सात बजे सीधी जिले के रामपुर नैकिन स्थित पटना पुल के पास हुआ। बस सीधी से सतना जा रही थी। संकरी सड़क पर ट्रक से पासिंग लेते समय बस का पिछला पहिया फिसला और बस 22 फीट गहरी नहर में गिर गई। चालक समेत सात लोगों को ग्रामीणों ने सुरक्षित बाहर निकाला। सूचना पाते ही सीधी और रीवा जिले के अधिकारी मौके पर पहुंच गए और स्टेट डिजास्टर रिस्पांस फोर्स (एसडीआरएफ) की टीम राहत कार्य में जुट गई। सतना-सीधी स्टेट हाईवे पर छुहिया घाटी में पांच दिन से लगे जाम के कारण बस चालक नहर के रास्ते से निकलने की कोशिश कर रहा था। इससे बस नहर में चली गई।
हादसे की दो बड़ी वजहें..
1 - छुहिया घाटी पर ट्रक खराब पांच दिन से लगा है जाम
पिछले पांच दिन से सीधी-रीवा मार्ग पर छुहिया घाटी में ट्रक खराब हो जाने से जाम लगा हुआ है। यहां का रास्ता पहाड़ी और घुमावदार है। सड़क जर्जर है। जब भी बड़ा वाहन खराब होता है, जाम लग जाता है। घाटी में जाम के कारण ही चालक ने नहर के रास्ते बस निकलने की कोशिश की और हादसा हो गया। पुलिस व प्रशासन जाम को खुलवा देते तो हादसा नहीं होता।
2 - बस में क्षमता से ज्यादा यात्रियों को बैठाया गया
बस की क्षमता 32 सीटों की थी, जबकि इसमें 58 यात्रियों को बैठाया था। अमूमन इस क्षेत्र की कई बसों में यही स्थिति है। न तो आरटीओ लगातार चेकिंग करता है और न ही पुलिस-प्रशासन के अधिकारी ध्यान देते हैं। ऐसे में बस संचालकों के हौसले बुलंद हैं। वे क्षमता से अधिक यात्रियों को बैठाकर उनकी जान संकट में डाल रहे हैं।
48. देवेश प्रजापति पिता दीनदयाल प्रजापति, उम्र 22 साल निवासी सपनी द्वारी सीधी
49.खुशबू पटेल पिता बंशपति पटेल, उम्र 23 साल निवासी पचोखर चुरहट सीधी
50. स्वाति प्रजापति प्रताप मनोज प्रजापति, उम्र 19 वर्ष निवासी हरफरी चितरंगी सिंगरौली
51. सौम्या गौड़ पिता हरिप्रताप, उम्र 5 माह निवासी देवसर सिंगरौली
मृतकों के स्वजनों को 7-7 लाख का मुआवजा
बस हादसे में मृतकों के स्वजन को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पांच-पांच लाख रुपये मुआवजे का एलान किया है। साथ ही प्रधानमंत्री राहत कोष से पीएम नरेंद्र मोदी ने मृतकों के स्वजन को दो-दो लाख और घायलों को 50-50 हजार रुपये देने की घोषणा की है। हादसे के बाद मुख्यमंत्री ने सीधी कलेक्टर रवींद्र चौधरी से बात कर अभियान तेज करने के निर्देश दिए।
बस का परमिट और लाइसेंस रद
बस (एमपी 19 पी 1882) 32 सीटर थी, बावजूद 58 यात्रियों को बैठाया गया था। फिटनेस दो मई 2021 तक है। सीधी रूट के लिए बस को 12 मई 2025 तक का परमिट मिला था। आरटीओ संजय श्रीवास्तव ने बस का परमिट व चालक का लाइसेंस रद कर दिया।
10 घंटे चला बचाव अभियान
लोगों की खोजबीन के लिए राहत-बचाव कार्य सुबह नौ बजे से शाम सात बजे तक चला। इसमें तीन क्रेन -व 15 बोट लगाई गई थीं। अंधेरा होने से 7 बजे रेस्क्यू बंद कर दिया गया। बुधवार सुबह पांच बजे से फिर अभियान शुरू होगा।
मध्य प्रदेश के सीधी में बस नहर में डूबी#MadhyaPradesh #Sidhi pic.twitter.com/wjLZ7WVU00
— NaiDunia (@Nai_Dunia) February 16, 2021
पीएम आवास का लोकार्पण स्थगित
बस दुर्घटना की वजह से मुख्यमंत्री ने मंगलवार को प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास के लोकार्पण कार्यक्रम को स्थगित कर दिया। उन्होंने जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट और पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री राम खेलावन पटेल को घटनास्थल के लिए रवाना कर दिया।
Sidhi Bus Accident: सीधी में 30 फीट गहरी नहर में डूबी बस, 50 से ज्यादा यात्री थे सवार, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी#MadhyaPradesh #Sidhi pic.twitter.com/JG3tQP3K8D
— NaiDunia (@Nai_Dunia) February 16, 2021
मध्य प्रदेश के सीधी में बड़ा हादसा, नहर में समा गई यात्रियों से भरी बस#MadhyaPradesh #Sidhi pic.twitter.com/bJ956e8ebE
— NaiDunia (@Nai_Dunia) February 16, 2021
मध्य प्रदेश के सीधी में बड़ा हादसा, नहर में समा गई यात्रियों से भरी बस#MadhyaPradesh #Sidhi pic.twitter.com/BuXxMgkJJY
— NaiDunia (@Nai_Dunia) February 16, 2021
सीधी में हुआ बस हादसा दर्दनाक है। प्रभावित परिवारों को हुई क्षति के लिए शोक संवेदना। स्थानीय प्रशासन राहत एवं बचाव कार्यों में सक्रियता से जुटा है। - नरेंद्र मोदी, प्रधानमंत्री
दुख की घड़ी में पीड़ितों के स्वजनों के साथ हैं। मुख्य सचिव को निर्देश दिए हैं कि राहत कार्य में संसाधनों की कमी न आने दी जाए। - शिवराज सिंह चौहान, मुख्यमंत्री
बस में फंसे यात्रियों को बचाने के लिए युद्धस्तर पर प्रयास हो और पीड़ित परिवारों की हरसंभव मदद की जाए। - कमल नाथ, पूर्व मुख्यमंत्री