सतना नईदुनिया प्रतिनिधि। जिले के खैरा गांव में दबंगई करने वाला मुख्य आरोपित पुलिस के शिकंजे में आ गया है। महिला ने पुलिस से शिकायत दर्ज कराई थी। सतना जिले के मैहर थाना अंतर्गत खैरा गांव मे 6 अक्टूबर को काशीराम साहू के घर में चोरी की वारदात हुई थी, काशीराम साहू की पत्नी उर्मिला ने गांव के ही ऋषिराज पटेल पर चोरी का आरोप लगाते हुए हंड्रेड डायल को फोन किया था, पुलिस ने आरोपित ऋषिराज को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। शुक्रवार को जमानत पर रिहा हुआ था और फिर बदले की आग में झुलसता अपने स्वजन के अन्य लोगों के साथ घर हमला बोल दिया था। घर पर काशीराम साहू की पत्नी उर्मिला अकेली मौजूद थी, ऋषिराज और उसके साथियों ने दरवाजा तोड;कर घर के अंदर घुस गए और मारपीट कर घर से घसीट ले गए। आरोपितों ने महिला को पूरे गांव में घुमाया, पीड़िता की माने तो उसके साथ घर के अंदर जमकर मारपीट की गई। पीड़िता के मुताबिक मारपीट के दौरान ने उसकी साड़ी उतार कर अर्धनग्न कर दिया। इस दौरान गांव के ही एक युवक ने पुलिस को सूचना दी पुलिस मौके पर पहुंची, पुलिस ने पीड़िता की गंभीर हालत देख उसे मैहर अस्पताल ले गई, जहां से उसे सतना जिला अस्पताल के लिए रेफर किया गया था। जहां पीड़िता उर्मिला का इलाज सतना जिला अस्पताल में चल रहा है, वहीं मामले की शिकायत थाने में की गई है।
इन्हें गिरफ्तार कर न्यायालय किया पेश :
महेंद्र पटेल पिता रामबली पटेल उम्र 40 वर्ष निवासी ग्राम खैरा थाना मैहर, शिव कुमार पटेल पिता कुंज बिहारी पटेल उम्र 25 वर्ष निवासी ग्राम खैरा थाना मैहर प्रभूदयाल पटेल पिता राम कुमार पटेल उम्र 52वर्ष निवासी ग्राम खैरा थाना मैहर, रवि पटेल पिता गुलाब दास पटेल 20वर्ष निवासी निवासी ग्राम खैरा थाना मैहर घटना के मुख्य आरोपित ऋषिराज पटेल को कल ही गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया जा चुका है।