नईदुनिया,सतना (Satna News)। सतना के मुख्त्यारगंज स्थित एक बैंक की ब्रांच में रुपये निकालने पहुंचे 2 युवक सलाखों के पीछे पहुंच गए। उन्हें रकम तो नहीं मिली हवालात की हवा जरूर खानी पड़ रही है। मामला साइबर फ्रॉड से जुड़ा होने की आशंका है, लिहाजा दोनों युवकों से पूछताछ भी जारी है।
मुख्त्यारगंज स्थित केनरा बैंक की शाखा में खाते से रकम आहरित करने पहुंचे दो युवकों को संदेह के आधार पर बैंक प्रबंधन ने पुलिस को सौंप दिया। सिटी कोतवाली पुलिस दोनों को अपने साथ थाना ले गई और हवालात में डाल कर पूछताछ के दायरे में ले लिया।
पकड़े गए युवकों की पहचान धीरज प्रजापति पिता मुन्ना लाल प्रजापति निवासी धवारी गली नंबर 5 मल्लाहन टोला व पंकज कुमार चौधरी पिता रामखेलावन चौधरी निवासी ग्राम गढ़वा खुर्द थाना कोटर के रूप में हुई है।
पुलिस ने बताया कि साइबर फ्रॉड के मामले में क्राइम ब्रांच ने कई बैंक के तमाम खातों पर रोक लगवा रखी है। वैसा ही खाता कैनरा बैंक में भी था। उस खाते से रकम निकालने बुधवार को दोनों युवक बैंक पहुंचे थे।
युवकों ने काउंटर पर पहुंच कर खाते में जमा रकम की जानकारी मांगी तो बैंक कर्मी को संदेह हुआ और उसने बैंक मैनेजर को जानकारी दी। युवकों से पूछा गया कि रकम कहां से आई है तो खुद को खाताधारक बताने वाला पंकज कुमार चौधरी जानकारी नहीं दे सका। मैनेजर ने बातों में उलझा कर बैठा लिया और पुलिस को सूचना दे दी। सिटी कोतवाली पुलिस दोनों को पकड़ लाई।
पंकज कुमार ने पुलिस को बताया कि वह मुंबई में रह कर चौकीदारी करता है। उसका एटीएम कार्ड 17 अगस्त को चोरी हो गया था, इसलिए वह नगद रकम निकालने काउंटर पर आया था।
पंकज इस बात का जवाब नहीं दे सका कि उसके चोरी गए एटीएम से रकम कौन और कैसे निकाल रहा है ? उसने एटीएम ब्लॉक क्यों नहीं कराया और उसके खाते में 76 हजार रुपए किसने - कहां से जमा करवाए ?
पुलिस ने बताया कि पूछताछ जारी है। आशंका जताई जा रही है कि इस खाते की लिंक साइबर फ्रॉड गिरोह से जुड़ी हो सकती है।