नईदुनिया प्रतिनिधि, सागर : ठेकेदारों की गुंडागर्दी का मामला सामने आया है। यहां बिजली कंपनी के अभियंता ने घटिया गुणवत्ता का खंभा लगाने और बिना अनुमति काम करने पर कार्रवाई की तो ठेकेदार ने अभियंता को ही पीट दिया। यही नहीं, दो घंटे तक अभियंता को बंधक बनाकर प्रताड़ित किया गया। उनपर कार्रवाई का आदेश वापस लेने का दबाव बनाया गया। बंडा थाना पुलिस ने बिजली कंपनी के ठेकेदार सहित तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
बिजली कंपनी के कनिष्ठ अभियंता इंद्रपाल सिंह कनौजिया ने पुलिस में शिकायत की है कि बंडा क्षेत्र में बिजली कंपनी से जुड़े ठेकदार आदित्य श्रीवास्तव ने बिना कंपनी की अनुमति के टेटवारा के घटिया और मोकलमऊ में दो स्थानों पर खंभे लगा दिए थे।
शनिवार सुबह अभियंता कर्रापुर वितरण केंद्र में पदस्थ कनिष्ठ अभियंता रवि सोलंकी के साथ ऑफिस जाने के लिए निकले, तभी रास्ते में सामने से आए ठेकेदार आदित्य श्रीवास्तव, भोले तिवारी एवं दीपक ठाकुर ने उन पर हमला कर दिया।
आरोपितों ने इंजीनियर को लोहे के राड से मारा। उनका मोबाइल तोड़ दिया। वे दोनों अभियंताओं को सागर रोड स्थित एक दुकान में ले गए। वहां दोनों को बंधक बनाकर कार्रवाई का आदेश वापस लेने का दबाव बनाने लगे। मारपीट से अभियंता को हाथ-पैर और बाईं आंख में चोट आई है। पुलिस ने मामला दर्ज किया है।
ठेकेदार अभियंता को पीटने के बाद उन्हें लेकर डीई आफिस जाने लगा। इस बीच कंपनी के वरिष्ठ अधिकारी भी पहुंचे और बीच बचाव कर कनौजिया को छुड़ाया। वे लोग थाने जाने लगे तो आरोपितों ने बरा तिराहे पर उनको फिर घेर लिया। वहां भी विवाद की स्थिति बनी। बिजली कंपनी के दूसरे कर्मचारी-अधिकारी भी पहुंचे तब जाकर वे लोग बंडा थाना जा पाए।