सागर (नवदुनिया प्रतिनिधि)। जिले में चितौरा इलाके में महिला डा. पूनम वर्मा के घर की बाथरूम में भयंकर सांप दिखा था। जब सांप पकड़ने वाले अकील बाबा उसका रेस्क्यू करने पहुंचे तो पता चला कि सांप बाथरूम में लगी पाइप की जाली में आधा घुस गया, जिसे खींचकर नहीं निकाला जा सका। उन्होंने जाली उखड़वाकर सांप को जली सहित गैस कटर की दुकान पर ले गए।
तीन लोगों की मदद से कटर से बड़ी ही सफाई से जाली काटी गई, ताकि सांप के शरीर को नुकसान न हो। करीब 20 मिनट की मशक्कत के बाद जाली को काटकर अलग किया गया, इधर स्टील की जाली से सांप का शरीर काफी चोटिल हो गया था।
डा. पूनम वर्मा ने खुद बिना डरे सांप के शरीर पर मलहम लगाई डा. पूनम वर्मा जिनके घर की बाथरूम में 10 फीट का सांप निकला था, उसके घाव देखकर वे दुखी हो गईं। उन्होंने अकील बाबा से पूछकर सांप के शरीर पर अपने हाथों से दवा लगाई और मलहम पट्टी कर सांप को सुरक्षित जंगल में छुड़वाया।
अकील बाबा ने बताया कि डा. पूनम वर्मा के घर से पकड़ा गया सांप घोड़ा पछाड़ (धामन) प्रजाति का है। यह करीब 10 फीट लंबा सांप था, जो काफी फुर्तीला और तेज होता है। यह इंसान के शरीर में लिपटकर उसका दम घोंट सकता है। जब वे मौके पर पहुंचे तो सांप बाथरूम में लगी स्टील की जाली में आधा घुसा हुआ था।
खींचकर निकालते तो दो टुकड़े हो जाते, इसलिए जाली सहित निकालकर कटर से जाली काटकर उसकी जान बचाई है। डा. ने सांप को मलहम लगाई, ताकि घाव जल्द भर जाएं व उसके शरीर में चींटियां न लगें। उसे सुरक्षित छोड़ दिया गया है।