Sagar road accident: सागर (नवदुनिया प्रतिनिधि)। नए साल से मौसम में आए बदलाव का असर दूसरे दिन और भी नजर आया। सोमवार को रात से ही सड़काें पर कोहरा फैल गया था, सुबह तो चारों तरफ कोहरा ही कोहरा नजर आ रहा था। कोहरे की वजह से दो स्थानों पर सड़क हादसे हो गए। सागर-दमोह मार्ग पर एक बस के पलटने से जहां 22 लोग घायल हो गए। वहीं सागर-बीना मार्ग पर सीमेंट की बोरियों से भरा ट्रक पलट गया। इससे मार्ग बाधित रहा। मार्ग पर आवागमन बहाल करने के लिए पांच बुलडोजर लगाने पड़े। करीब दो से तीन घंटे बाद यह मार्ग शुरू हो सका। मौसम विभाग के मुताबिक शनिवार रात जहां न्यूनतम पारा जहां 7.6 था। वहीं रविवार की रात न्यूनतम पारा 7.9 डिग्री सेल्सियस रहा। हालांकि रविवार को शनिवार की अपेक्षा कोहरा अधिक छाया। इससे वाहन चालकों को वाहन चलाने में परेशानी हुई। वहीं सुबह से ही सर्द हवाएं चलने से कंपकंपा देने वाली ठंड पड़ी। सुबह 8 बजे तक हाइवे पर 40 से 50 मीटर तक विजिबिलिटी रही। सर्द हवाओं का जोर इतना रहा कि दिन चढ़ने के बाद भी लोगों को ठंड से राहत नहीं मिली। कोहरे के कारण सूर्यदेव भी दोपहर 1 बजे तक नजर नहीं आए। कोहरे और ठंडे के बीच शहर में लोगों की आवाजाही कम रही। मौसम विज्ञानियों की माने तो उत्तर-पश्चिम भारत के मैदानी इलाकों में हिमालय से आने वाली उत्तर-पश्चिमी हवाओं के कारण न्यूनतम तापमान में गिरावट आई है। अगले 24 घंटों में भी इतनी ही गिरावट की संभावना है। आगामी दो से तीन दिनों के दौरान पश्चिम मध्यप्रदेश के कुछ क्षेत्रों में घने कोहरे की संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार आगामी 5 से 6 जनवरी को मावठा गिरने की संभावना बनी हुई है।
घने कोहरे के कारण यात्री बस पलटी, बस चालक मौके से भागा
घना कोहरा होने की वजह से सागर के सानौधा थाना क्षेत्र में सागर-दमोह मार्ग पर रविवार-सोमवार की दरम्यानी रात करीब 3.30 बजे एक स्लीपर बस पलट गई। कोहरे और अंधेरे के बीच बस हादसा होने से यात्रियों में चीख पुकार मच गई। सूचना मिलते ही सानौधा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और बस में फंसे यात्रियों को बाहर निकाला। घायलों को एंबुलेंस और पुलिस वाहन से अस्पताल पहुंचाया गया। दुर्घटना में 4 यात्री गंभीर घायल हुए हैं। वहीं 18 से अधिक यात्रियों को मामूली चोटे आई हैं। सानौधा थाना प्रभारी संजय ऋषिश्वर ने बताया कि बस क्रमांक एमपी 19 पी 7787 रीवा से यात्रियों को लेकर इंदौर जा रही थी। रात करीब 3.30 बजे सानौधा थाना क्षेत्र में सागर-दमोह मार्ग पर स्थित रगोली गांव के पास मोड़ में अन्य वाहन की क्रासिंग और घना कोहरे होने के कारण बस अनियंत्रित हुई और सड़क किनारे पलट गई। हादसे के समय बस में 30 से अधिक यात्री सवार थे। घटना देख बस ड्राइवर मौके से भाग गया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। बस में फंसे यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला गया। जिसके बाद उन्हें पुलिस वाहन और एंबुलेंस से अस्पताल में भर्ती कराया। सानौधा थाना प्रभारी संजय ऋषिश्वर ने बताया कि कोहरे के कारण बस अनियंत्रित होकर पलटी है। मामले में बस ड्राइवर के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया जा रहा है। ड्राइवर घटना के बाद मौके से फरार है। वहीं घायलों का उपचार जिला अस्पताल में किया गया। जहां हालत ठीक है।
कोहरे की वजह से सीमेंट की बोरिया से भरा ट्रक सड़क से उतरा
मोतीनगर थाना क्षेत्र के खुरई रोड नई गल्ला मंडी के पास कोहरे की वजह से सीमेंट से भरा एक ट्रक सड़क के नीचे उतर गया। हादसे में ट्रक चालक केबिन में फंस गया, जिसे निकलने के लिए पुलिस ने मौके पर करीब आधा दर्जन क्रेन बुलवाई, तब कहीं जाकर ड़ेढ़ घंटे के रेस्क्यू में चालक को सुरक्षित ट्रक से निकाला जा सका। घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जानकारी के अनुसार रविवार की रात पुलिस को सूचना मिली कि सीमेंट से भरा ट्रक खुरई रोड पर डीपीसी स्कूल के पास सड़क किनारे उतर कर चालक की साइड से पलट गया है। सूचना के बाद करीब सवा दस बजे मोतीनगर पुलिस मौके पर पहुंची, तो देखा कि ट्रक में ड्राइवर फंसा हुआ है। आनन-फानन में मोतीनगर थाना स्टाफ सहित टीआइ मानस द्विवेदी मौके पर पहुंचे। पलटने के कारण ट्रक की केबिन क्षतिग्रस्त हो गई थी। ट्रक चला रहा पप्पू पिता महेश रावत का पैर स्टेरिंग के नीचे फंसा हुआ था। चूंकि ट्रक में सीमेंट लोड थी, इसलिए उसे हिलाडुला तक नहीं पा रहे थे। इसलिए पुलिस ने सबसे पहले चालक को हिम्मत बधाई, उसे खाना पीना खिलाया और सुरक्षित बाहर निकालने की बात कहते हुए उसका साहस बढ़ाया। इसके बाद मौके पर क्रेन को बुलाया गया, लेकिन सीमेंट से भरे ट्रक को एक क्रेन भी नहीं हिला सकी, जिसके बाद एक-एक कर तुरंत ही पोकलेन सहित 5 क्रेन को मौके पर बुलाया गया, करीब डेढ़ घंटे की मशक्कत के बाद क्रेनों की मदद से ट्रक को उठाकर चालक को बाहर निकाला जा सका। इस पूरे रेस्क्यू में मोतीनगर थाना का करीब डेढ़ दर्जन से अधिक स्टाफ जुटा रहा। फिलहाल ट्रक चालक सुरक्षित है, उसे जिला अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है।
मंत्री ने लिखा स्कूल का समय बदलने की मांग
सोमवार को शीतकालीन अवकाश के पश्चात स्कूल खुले। करीब एक सप्ताह के पश्चात स्कूल पहुंचे, लेकिन घना कोहरा व सर्दी के वजह से बच्चों को आने-जाने में परेशानी हुई। इस बीच नगरीय निकाय एवं आवास मंत्री भूपेंद्र सिंह ने कलेक्टर दीपक आर्य को एक ट्वीट करते हुए तेज सर्दी को देखते हुए फिलहाल स्कूल में अवकाश करने या स्कूल का समय बदलने के निर्देश दिए हैं। हालांकि दोपहर के समय धूप निकलने के बाद इस पर किसी तरह का निर्णय नहीं हो सका।