Sagar Railway News : बीना (नवदुनिया न्यूज)। झांसी रेलवे स्टेशन पर मंगलवार सुबह मालगाड़ी के चार डिब्बे पटरी से उतरने के कारण कानपुर-दिल्ली रूट का रेल यातायात पूरे दिन बाधित रहा। रूट बाधित होने के कारण इस मार्ग की सवारी गाड़ियां प्रभावित हुईं। संपर्क क्रांति, स्वर्णयंती एक्सप्रेस, पंजाब मेल और केरला एक्सप्रेस के मार्ग में परिवर्तन कर बीना-गुना-ग्वालियर से चलाया गया। इसके अलावा अप और डाउन की ट्रेनों को अलग-अलग स्टेशन पर रोककर चलाया गया। खासतौर से दिल्ली की ओर से आने वाली पंजाब मेल, समता और मंगला एक्सप्रेस देरी से चल रही हैं। इसके चलते यात्रियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा।
रेलवे अधिकारियों ने बताया कि मंगलवार सुबह वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी यार्ड में मालगाड़ी के 5 डिब्बे पटरी से उतर गए। इसके चलते कानपुर-दिल्ली रूट पूरी तरह से बाधित हो गया। इस रूट की अप और डाउन लाइन की ट्रेनों का आवागमन प्रभावित रहा। ट्रैक बाधित होने के कारण ट्रेन क्रमांक 12626 तिरुवनंतपुरम- नई दिल्ली केरला एक्सप्रे, ट्रेन क्रमांक 12707 तिरुपति-हजरत निजामुद्दीन संपर्क क्रांति, ट्रेन क्रमांक 12137 छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस-फिरोजपुर केंट पंजाब मेल और ट्रेन क्रमांक 11077 पुणे-वैष्णो देवी के बीच चलने वाली झेलम एक्सप्रेस के मार्ग में परिवर्तन किया गया। चारों ट्रेनों को बीना-गुना-ग्वालियर से चलाया गया। इन ट्रेनों से ललितपुर और झांसी की यात्रा कर रहे बड़ी संख्या में यात्री बीना स्टेशन पर उतर गए। यह यात्री स्टेशन पर स्टेशन प्रबंधक और सहायक स्टेशन प्रबंधक से मदद मांगते नजर आए। इसी तरह ट्रेन क्रमांक 12803 विशाखापट्नम-हजरत निजामुद्दीन अपने निर्धारित समय से करीब दो घंटे की देरी से सुबह करीब 11 बजे स्टेशन पहुंची। इसी तरह दोनों रूट की अन्य ट्रेनें प्रभावित हुईं। इसके अलावा दिल्ली की ओर जा रहे एक पार्सल स्पेशल को परिवर्तित मार्ग से चलाया गया। रेलवे अधिकारियों ने बताया कि झांसी में ट्रैक क्लियर करने का काम तेजी से चल रहा है, शाम तक ट्रैक क्लियर न होने के कारण दोनों तरफ की ट्रेनों को रोककर चलाया जा रहा है।
अप ट्रैक की ट्रेन भी प्रभावित
झांसी के पास नागपुर-दिल्ली ट्रैक बाधित होने के कारण मुंबई की ओर जाने वाली ट्रेनों भी प्रभावित हुई हैं। शाम के समय दिल्ली की ओर से आने वाली ट्रेन देरी से चल रही हैं। ट्रेन क्रमांक 12138 पंजाब मेल, ट्रेन क्रमांक 12618 मंगला एक्सप्रेस, ट्रेन क्रमांक 12808 समता एक्सप्रेस घंटों देरी से चल रही हैं। इसके चलते यात्रियों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। रेलवे अधिकारियों ने बताया कि इस ट्रैक की अन्य ट्रेन भी प्रभावित होने की उम्मीद है।
महामना के समय मची अफरा तफरी
भोपाल से खजुराहो के बीच चलने वाली महामना एक्सप्रेस में मंगलवार को बागेश्वर धाम की भीड़ होती है। बीना स्टेशन से इस ट्रेनों में सैकड़ों की संख्या में यात्री सवार होते हैं। आमतौर पर यह ट्रेन प्लेटफार्म नंबर चार या पांच पर ली जाती है। लेकिन पांच नंबर प्लेटफार्म पर ब्लाक चल रहा है और चार नंबर प्लेटफार्म पर थ्रू ट्रेन खड़ी हुई थी। यात्रियों को झांसी में हुई घटना की जानकारी नहीं थी, इसके चलते यात्री चार नंबर प्लेटफार्म पर ट्रेन आने का इंतजार कर रहे थे। ट्रेन आने के कुछ समय पहले एनाउंसमेंट किया गया कि यह ट्रेन प्लेटफार्म नंबर एक पर आ रही है। प्लेटफार्म नंबर चार से एक पर जाने के लिए यात्रियों में होड़ मच गई। इसके चलते कुछ समय के लिए अफरा तफरी की स्थिति बनी।