सागर। गोपालगंज थाना क्षेत्र के तीन लड़के बेरखेरी गुरु गए थे। यहां नहाते हुए बेबस नदी में एक युवक डूब गया। घटना की सूचना मिलते ही सुरखी पुलिस घटना स्थल पर पहुंची। सुबह 11 बजे से देर शाम तक युवक की तलाश करने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन चला, गोताखोरों ने पानी के तेज बहाव के बाद भी युवक की तलाश की, लेकिन रात तक युवक नहीं मिला।
ग्रामीणों के अनुसार एक स्कूटी पर ये तीन युवक सागर से आए थे, लेकिन यहां से केवल दो युवक यह बताते हुए गए कि मेरा एक साथी नदी में डूब गया है और इस बात की सूचना उसके परिवार को देने जा रहे है। यह कहते हुए दो युवक सफेद स्कूटी से सागर की तरफ रवाना हुए, लेकिन पुलिस के पहुंचने व रेस्क्यू चलते समय तक परिवार का कोई भी परिजन घटना स्थल पर नहीं पहुंचा। इसलिए इस घटना को पुलिस संदेह की दृष्टि से देखने के साथ यह भी मान रही है कि हो सकता है ऐसी कोई घटना ही न हुई हो यह केवल एक अफवाह है।
ग्रामीणों को बता कर भाग गया युवक
गांव के कोटवार तुलाराम चौकीदार ने बताया कि यहां तीन लड़के जन्मदिन मनाने आए थे। यहां से भागने वाले एक युवक का नाम अंकित पिता रमेश दुबे निवासी गोपालगंज है। उसने गांव के लोगों को बताया कि गोपालगंज के राय परिवार का एक युवक नदी में डूब गया है। हम लोग उनके परिवार को सूचना करने जा रहे हैं। सुबह 11 बजे से गए युवक नहीं लौटे। कोटवार के अनुसार अंकित के साथ एक निगम नाम का लड़का भी था। जिनकी स्कूटी का नंबर एमपी 15--0165 है। वही इस घटना की सूचना तत्काल सुरखी थाना को दी गई थी।
थाने की सूचना पर सागर से होमगार्ड रेस्क्यू टीम सूचना मिलने वाले स्थान पर पहुंची, लेकिन देर शाम तक बताए गए स्थान पर पुलिस या रेस्क्यू टीम को कोई सुराग नहीं मिला। पुलिस के गोपालगंज थाने में सूचित कर सूचना देने वाले युवक अंकित दुबे व निगम के साथ राय परिवार की तलाश की जा रही है।
थाने में नहीं हुई कोई शिकायत
बेरखेरी गुरु में ग्रामीणों को एक युवक के डूबने की जानकारी देने वाले युवक की गुमशुदगी की शिकायत गोपालगंज थाने में दर्ज नहीं हुई है। गोपालगंज पुलिस के अनुसार सुरखी थाने से मिली जानकारी के बाद अंकित पिता रमेश दुबे की तलाश करने को लेकर जवानों को भेजा गया है, लेकिन यहां के निवासियों का कहना है कि रमेश दुबे दिल्ली में काम करते हैं, लेकिन उनका लड़का पुलिस को घर पर नहीं मिला। वहीं निगम नाम के लड़के के साथ गोपालगंज के सभी राय परिवार से भी संपर्क किया जा रहा है, लेकिन देर शाम तक किसी युवक की गुम होने की कोई सूचना थाने नहीं आई।
सूचना मात्र पर की जा रही तलाश
थाना क्षेत्र के बेरखेरी गुरु के कोटवार व ग्रामीणों की सूचना पर तत्काल घटना स्थल पहुंचे थे, पूरे दिन रेस्क्यू चला, लेकिन कुछ भी हासिल नहीं हुआ। जिस युवक का नाम बताया गया उसके संबंध में गोपालगंज थाने में गुमने या लापता जैसी कोई शिकायत नहीं है। दुबे, निगम व राय परिवार की तलाश की जा रही है, लेकिन जो भी परिवार अभी मिले हैं, उन्होंने इस प्रकार की घटना से मना किया है। अभी भी रेस्क्यू व सर्चिंग जारी है, लेकिन अब तक किसी प्रकार का सुराग न लगने से लग रहा है कि यह केवल अफवाह मात्र है और यदि युवक डूबा है तो उसका शव बताए गए स्थान पर नहीं मिला।
- जीपी ठाकुर, निरीक्षक, सुरखी थाना प्रभारी