Sagar News: सागर (नवदुनिया प्रतिनिधि)। डा. सर हरीसिंह गौर की जयंती एवं गौरव दिवस के उपलक्ष्य में शहर में बांटे गए गौर जीवनी के आमंत्रण पत्र पर गलत ढंग से जानकारी प्रकाशित किए जाने का आरोप शिवसेना ने लगाया है। शिवसेना के जिला प्रभारी विकास सिंह ने डा. गौर के बारे में गलत जानकारी देने वाले अधिकारी, कर्मचारी पर कार्रवाई की मांग को लेकर कलेक्टर के नाम डिप्टी कलेक्टर शशि मिश्रा को ज्ञापन दिया। विकास सिंह का कहना है कि गौर साहब की जयंती पर शहरवासियों ने गौरव दिवस के रूप में हर्ष उल्लास के साथ मनाया, वहीं जिला प्रशासन द्वारा बांटे गए आमंत्रण पत्रों में डा. गौर की जीवनी को गलत ढंग से पेश कर अपमानित करने का कार्य किया गया है। डा. गौर के पिता का नाम, विश्वविद्यालय का दर्जा, शनिचरी को शहर की जगह गांव बताने बिना जांच पड़ताल के बताना कही न कहीं प्रशासन की बडी लापरवाही है।
शिवसेना जिला प्रमुख दीपक सिंह लोधी का कहना है कि जहां शहरवासी 21 वर्षों से डा. गौर को भारत रत्न दिलाने की मांग को लेकर हर तरह से प्रयास कर रहे है और जिला प्रशासन ने गौर जयंती के अवसर पर गौर साहब की जीवनी को गलत ढंग से पेश करके कही न कही उन्हें अपमानित करने का कृत्य किया है। गौर जयंती के अवसर भ्रामक जानकारी पढ़कर लोगों के मन में पीड़ा एवं आक्रोश जिला प्रशासन के खिलाफ उत्पन्न हुआ है। शिवसेना उपराज्य प्रमुख पप्पू तिवारी ने कहा है डा. हरीसिंह गौर विश्वविद्यालय, विश्वविद्यालय ही नहीं सागर वासियों के आस्था का केंद है, लेकिन जिला प्रशासन को डा. गौर की जीवनी का ज्ञान न होना समझ से परे है। उसे शिवसेना बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं करेगी। शीघ्र ही अगर लापरवाह अधिकारी, कर्मचारी पर कार्रवाई नहीं की जाती है तो शिवसेना संगठन गौर साहब के सम्मान में आंदोलन करने के लिए बाध्य होगी। ज्ञापन सौंपने वालों में अमन ठाकुर, संजू अहिरवार, करण रैकवार, हेमराज आलू, मिन्टू ठाकुर, अजय बुन्देला, मयंक रजक, राहुल बिटठल, अक्षय गौतम, अनूप पटैरिया, सहित अनेक शिवसैनिक उपस्थित रहे।